home page

Gold Price Today : एक तोला सोने का भाव जान ख़ुशी से झूम उठे ग्राहक, इतने में मिल रहा 10 ग्राम Gold

आज MCX ने सोने और चांदी के नए रेट जारी किये जिससे सोना ग्राहकों के चेहरे की ख़ुशी लौट आयी क्योंकि ग्राहकों को 10 ग्राम सोना सिर्फ इतने रूपए में मिलर है है।  आइये जानते हैं आपके शहर के सोने के दाम 

 | 
सिर्फ इतने में मिल रहा 10 ग्राम सोना

HR Breaking News, New Delhi : सोने और चांदी के रेट में प‍िछले कुछ द‍िनों से ग‍िरावट आने के बाद आज तेजी द‍िखाई दी. प‍िछले द‍िनों सोना 58,500 रुपये और चांदी 71,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया था. लेक‍िन अब सोना फ‍िर से 55,000 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया है. अभी भले ही सोने-चांदी में ग‍िरावट देखी जा रही है. लेक‍िन आने वाले समय में दोनों ही कीमती धातुओं के रेट ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है.

सोना र से 55,000 रुपये के करीब
प‍िछले सभी र‍िकॉर्ड तोड़कर 58,500 रुपये पर पहुंचने वाला सोना अब फ‍िर से 55,000 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. चांदी में भी लगभग 10000 रुपये की ग‍िरावट है और यह 61,000 के स्‍तर पर पहुंच गई है. दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी दोनों में ही उठा-पटक का दौर बना हुआ है. शुक्रवार के कारोबार के दौरान MCX और सर्राफा बाजार दोनों में ही सोने के दाम में तेजी देखी गई.

MCX पर म‍िला-जुला रुख
हफ्ते के आख‍िरी कारोबारी द‍िन मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोने और चांदी के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. प‍िछले द‍िनों 58,000 के पार जाने वाला सोना शुक्रवार को 110 रुपये चढ़कर  55411 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. चांदी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी. शुक्रवार को यह 146 रुपये टूटकर 61838 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर ट्रेड करते देखी गई. इससे पहले गुरुवार को सोना 55301 रुपये और चांदी 61984 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुए थे.

सर्राफा बाजार में सोना चढ़ा, चांदी टूटी
सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला रुख देखा गया. सोने में तेजी और चांदी में ग‍िरावट देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 221 रुपये चढ़कर 55607 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया. वहीं, चांदी में करीब 250 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 61557 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई.