home page

उत्तर प्रदेश-दिल्ली एनसीआर में सोने के दामों में बड़ा बदलाव, नए रेट हुए जारी

UP News : सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। अब इसी बीच यूपी में कई दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट के बाद अब बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी। आज 24 अगस्त को भी यूपी और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Rate)के सर्राफा बाजार खुलते हुए सोने के दामों में बड़ा बदलाव देखा गया है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सोने के नए रेट क्या चल रहे हैं।

 | 
उत्तर प्रदेश-दिल्ली एनसीआर में सोने के दामों में बड़ा बदलाव, नए रेट हुए जारी

HR Breaking News  (UP News) सोने-चांदी की कीमतों में उतार- चढ़ाव का असर घरेलू बाजार के साथ ही  अंतरराष्ट्रीय बाजारों पर देखने को मिलेगा। सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का असर लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ता है।

 

अब हाल ही में यूपी के सर्राफा बाजार में सोने के नए रेट (Sone Ka Bhav ) जारी कर दिए गए हैं। आइए खबर में जानते हैं कि  राजधानी दिल्ली -यूपी समेत देश के प्रमुख शहरों के सर्राफा बाजार में सोने के दाम क्या चल रहे हैं।

 

दिल्ली-यूपी में सोने के रेट


सोने और चांदी की कीमतें(Sone Chandi Ke Rate ) रोज़ाना बदलती रहती हैं और इनकी कीमतों को तय करने में कई फैक्टर अहम रोल निभाते हैं।आज 24 अगस्त को दिल्ली (Delhi Gold Prices)के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 1,00,090 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव से मिल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोना 92,500 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है।

वहीं, बात करें यूपी की तो आजयूपी में 24 कैरेट सोने की कीमत (Sona ka Bhav) 98,860 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, 22 कैरेट सोना आज 94,150 रुपये प्रति दस ग्राम पर मिल रहा है।  

सोने-चांदी के लेटेस्ट भाव

  • 24 कैरेट सोने का भाव - 99368 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 23 कैरेट सोने का भाव - 98970 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 22 कैरेट सोने का भाव - 91016 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 18 कैरेट सोने का भाव -  74529 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • 14 कैरेट सोने का भाव -  58134 रुपये प्रति 10 ग्राम
  • चांदी 999 के रेट- 113916 रुपये प्रति किलो

क्या चल रहे गोल्ड के रेट


यूपी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार बाजार बंद होने तक 24 कैरेट के सोने के भाव(Gold And Silver Price )बढ़कर 99358 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं, जबकि चांदी के रेट (Silver Prices) बढ़कर 113931 रुपये प्रति किलो पर आ गई है। अब दो दिन से शनिवार और रविवार को बाजार बंद है, अब इन दोनों ही दिन भाव यही रहेंगे।

पिछले दिन क्या थे सोने-चांदी के रेट


जानकारो का कहना है कि कमजोर वैश्विक रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव (gold rate in delhi)में 250 रुपये की गिरावट आई है, जिसके बाद इसके भाव गिरकर 1,00,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए है।

 वहीं, 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) गुरुवार को 1,00,620 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में, 99.5 प्रतिशत वाला सोना शुक्रवार को 150 रुपये गिरकर 1,00,050 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया है।

हाजिर सोना के भाव 


पिछले सीजन में यह 1,00,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, बीते शुक्रवार को चांदी के रेट 1,000 रुपये बढ़कर 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं। वहीं, बात करें चांदी की कीमतों की तो चांदी 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में हाजिर सोना के भाव (Spot gold prices in New York) 0.25 प्रतिशत गिरकर 3,330.48 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहे थे। वहीं, हाजिर चांदी भी 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 37.96 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी।

एक्सपर्ट्स ने दी बड़ी जानकारी


जानकारो का कहना है कि सोने- चांदी की कीमतें (Gold Silver Prices) एक सीमित दायरे में बनी हुई हैं। जहां जैक्सन हॉल संगोष्ठी में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के प्रमुख्पा के संबोधन से पहले व्यापारी महत्वपूर्ण बदलाव का इंतजार कर कर रहे हैं, जिससे मौद्रिक नीति के रूख के बारे में हिंट मिल सकते हैं।

जानकारो का कहना है कि सितंबर में ब्याज दर में कटौती (interest rate cut)भी हो सकती है, क्योंकि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मिले संकेतों के चलते फेडरल रिजर्व के चेयरमैन पावेल इसे आंकड़ों पर निर्भर बना सकते हैं।

वायदा बाजार में गोल्ड के रेट


बता दें कि कमजोर हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार भी सोने की कीमतें बीते शुक्रवार को 213 रुपये गिरे हैं, जिसके बाद इसके भाव 99,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में अक्टूबर में आपूर्ति वाले सोने के कन्ट्रेक्ट का भाव 213 रुपये या 0.21 प्रतिशत गिरकर 99,222 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।

जिसमें 13,588 लॉट के लिए कारोबार हुआ। जानकारोका कहना है कि सोने की कीमतों (MCX Gold Rates)में गिरावट का कारण कमजोर वैश्विक संकेतों को बताया। इस समय में अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, न्यूयॉर्क में सोने का वायदा भाव 0।35 प्रतिशत गिरकर 3,327.17 डॉलर प्रति औंस रहा।

वायदा बाजार में चांदी के रेट


बात करें चांदी की कीमतों की तो वायदा बाजार में चांदी की वायदा कीमत (Silver price in futures market) में बीते शुक्रवार को 183 रुपये की तेजी आई, जिसके साथ इसके रेट 1,13,523 प्रति किलोग्राम पर आ गई है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) में सितंबर में आपूर्ति वाले चांदी के कन्ट्रेक्ट की कीमत (silver contract price) 183 रुपये या 0.16 प्रतिशत बढ़ी है, जो बढ़कर 1,13,523 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।

इसमें 14,778 लॉट का कारोबार हुआ। जानकारो का कहना है कि प्रतिभागियों के ताजा सौदे करने से चांदी के रेट में बढ़ौतरी हुई है। वैश्विक स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी के रेट 0.36 प्रतिशत गिरे हैं और गिरकर 38.01 डॉलर प्रति औंस रही।