home page

Gold Rate : हो गई मौज, औंधे मुंह गिरेगा सोना, सोने के भाव 93 हजार से घटकर आएगा 56 हजार

Gold Latest rate : साल 2025 के शुरूआत से ही सोने की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। जहां जनवरी 2025 में सोना 76 हजार रुपये तोला था अब 93 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर चुका है। लेकिन इसी बीच एक्सपर्ट्स ने खुलासा किया है कि सोने 93 हजार रुपये से घटकर 56 हजार रुपये तोले होगा। आईये नीचे खबर में जानते हैं कब सस्ता होगा सोना - 

 | 
Gold Rate : हो गई मौज, औंधे मुंह गिरेगा सोना, सोने के भाव 93 हजार से घटकर आएगा 56 हजार

HR Breaking News - (gold rate)। इस साल सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। जहां पिछले साल (2024) सोने ने 27 फीसदी का रिटर्न दिया था। वहीं, साल 2025 में अब तक सोना 16 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दे चुका है। एक ओर जहां सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Price Hike) से निवेशकों को मोटा मुनाफा हुआ है

वहीं, शादी-विवाह के लिए सोना खरीदारों को निराशा हाथ लगी है। देश में इस समय सोना (gold rate hike) 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई लवल पर कारोबार कर रहा है। इसी बीच अमेरिका के एक एक्सपर्ट ने मुताबिक आने वाले कुछ वर्षों में सोने के भाव में 38 फीसदी की बड़ी गिरावट हो सकती है।

 

 

 एक्सपर्ट्स का कहना है कि देश में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Latest Price) 93 हजार से घटकर 56,000 रुपये के नीचे आ सकता है। उन्होंने सोने में गिरावट आने के ठोस कारण भी बताए हैं। यदि आज यानी 4 अप्रैल को सोने की कीमतों पर नजर डालें तो एक दिन में ही अचानक सोने (Gold Price down) में 1,600 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। तो क्या अब सोने के भाव में डाउनवर्ड ट्रेंड दौर आना शुरू हो गया है? चलिए जानते हैं - 

37 हजार रुपये सस्ता होगा सोना?

हाल फिलहाल में सोने की कीमतें (Gold Rate Hike) रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं, जिससे निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हुआ है, लेकिन आम ग्राहकों पर इसका बोझ बढ़ गया है। भारत में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव (Sone Ka Taja Bhav) 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर कारोबार कर रहा है। आज  4 अप्रैल को एक ही दिन में सोने में (Gold rate down) 1600 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। ऐसे में अब सवाल ये उठता है कि क्या अब यह गिरावट का दौर लगातार जारी रहेगा। 

38 से 40 प्रतिशत गिरेगा सोना? 

देश के सर्राफा बाजार में इस समय 24 कैरेट सोने का भाव (Sone Ka Bhav) 93,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है, जबकि वैश्विक बाजार में यह 3,100 डॉलर प्रति औंस से ऊपर है। एक औंस में 28 ग्राम सोना होता है। यदि 38 से 40 प्रतिशत की गिरावट होती है, तो भारत में सोने की कीमत (Gold rate) 55,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक आ सकती है। 


अमेरिका की रिसर्च फर्म मॉर्निंगस्टार के रणनीतिकार जॉन मिल्स का अनुमान है कि सोने की कीमतें (Gold Price) 3,080 डॉलर प्रति औंस से गिरकर 1,820 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती हैं।

क्यों सस्ता होगा सोना - 

खदानों से अधिक सोना (Gold production) निकलने से इसकी सप्लाई में बढ़ौतरी हुई है, जिससे सोने के भंडार 9 प्रतिश्त बढ़कर 2,16,265 टन हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया में खनन तेज हुआ है और पुराना सोना मार्केट में फिर आने से सप्लाई बढ़ी है।

मांग में कमी – पिछले साल केंद्रीय बैंकों ने 1,045 टन सोना खरीदा था, लेकिन अब उनकी खरीदारी कम हो सकती है। एक सर्वे के मुताबिक 71 प्रतिशत केंद्रीय बैंक या तो अपनी सोने की खरीद को कम करेंगे या फिर स्थिर रखेंगे।

बाजार में सैचुरेशन – 2024 में सोने की खनन कंपनियों में 32 प्रतिशत अधिक विलय और अधिग्रहण हुए हैं, जो बाजार के उच्चतम स्तर पर पहुंचने का संकेत है। इसके अलावा, गोल्ड-ETF में निवेश बढ़ने से भी कीमतों में गिरावट आने की उम्मीद है।

सोने में गिरावट को लेकर एक्सपर्ट्स की राय - 

बता दें कि मौजूदा समय में सोना (Gold rate) अपने ऑल टाइम हाइक पर चल रहा है। हालांकि, आज गिरावट दर्ज की गई है। आने वाले सालों में सोने के भाव में गिरावट को लेकर  सभी एक्सपर्ट सहमत नहीं हैं। बैंक ऑफ अमेरिका का अनुमान है कि अगले दो वर्षों में सोने का भाव 3,500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है, जबकि गोल्डमैन एक्सपर्ट्स के अनुसार इस साल के अंत तक सोने का दाम 3,300 डॉलर प्रति औंस तक जा सकता है। 
 

News Hub