home page

Gold Rate Hike : कितने दिन में 1 लाख के पार हो जाएंगे सोने के भाव, जानिये क्या कह रही है ICICI बैंक की रिपोर्ट

Gold Silver Rate : सोने की कीमतों में तीन चार दिन गिरावट के बाद फिर से रॉकेट की स्पीड से दौड़ने लगी हैं। आज सोने व चांदी के दाम में बंपर उछाल देखने को मिला है। सोने की कीमतों (Gold Price) ने खरीदारों की परेशानी बढ़ा दी है। सोने के बढ़ते भाव को लेकर एक्सपर्ट्स ने अंदाजा लगाया है कि कब तक गोल्ड 1 लाख रुपये तोला हो जाएगा। यदि आप इन दिनों में सोने व चांदी की खरीद करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ लें। 

 | 
Gold Rate Hike : कितने दिन में 1 लाख के पार हो जाएंगे सोने के भाव, जानिये क्या कह रही है ICICI बैंक की रिपोर्ट

HR Breaking News - (Gold Rate Hike)। इन दिनों में सोने की कीमतों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखने को मिली रही है। इस साल में अब तक सोना 16 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है और अब घरेलू बाजार में सोने के भाव (Sone ka Bhav) 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम की ओर तेजी से दौड़ रहे हैं। हाल ही में सोने ने 90 हजार का स्तर को छुआ है।


 ऐसे में एक्सपर्ट्स ने अपनी राय दी है कि कब तक सोना (Gold rate hike) एक लाख रुपये प्रति तोला हो जाएगा? एक्सपर्ट की माने तो सोने के भाव में तेजी का दौर जारी है और आने वाले दिनों में भी तेजी देखने को मिलेगी। हालांकि, सोने की कीमतों में बढ़त निवेश मांग के कारण है कीमतें बढ़ने से सोने के गहनों (gold jewelry) की मांग बनी हुई है। ऐसे में एक्सपर्ट्स का अंदाजा है कि जल्द ही सोना 95 हजार रुपये प्रति तोले का स्तर पार कर सकता है हालांकि, एक लाख रुपये तोले की बात अनुमानित आंकड़ों के अनुसार है।
 


आने वाले दिनों में कितना महंगा होगा सोना? 


ICICI बैंक ग्लोबल मार्केट्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया भर में जारी अनिश्चितताओं और अमेरिका की टैरिफ से जुड़ी नीतियों (US tariff policies) की वजह से 2025 की पहली छमाही में सोने की कीमतें (Gold Latest Rate) 87,000 रुपये से 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि, एक्सपर्ट्स का मानना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव में तेजी देखने को मिलेगी। और  2025 की दूसरी छमाही में भाव 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक भी पहुंच सकते हैं।

रिपोर्ट के अनुसार घरेलू बाजार में सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में बढ़त बनी रहेगी और 2025 की पहली छमाही में भाव 87,000 रुपये से 90,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रहेंगी हालांकि दूसरी छमाही में भाव और बढ़त दर्ज कर सकते हैं और 94,000 रुपये से 96,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकते हैं।

क्यों महंगा हो रहा सोना? 

सोने की कीमतों  (Gold Price Hike) में बढ़ौतरी के पीछे कई फैक्टर हैं। इन फैक्टर में से अमेरिकी सरकार की टैरिफ पॉलिसी ने अनिश्चितता बढ़ा दी है, जिससे चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश ऑप्शन माना जा रहा है। इसके अलावा ग्लोबल इकोनॉमी और जियो पॉलिटिकल टेंशन से भी सोना निवेश के लिए पसंदीदा ऑप्शन बन रहा है। इससे ग्लोबल मार्केट (Global Market Gold Rate) और घरेलू मार्केट दोनों में ही सोना रिकॉर्ड बढ़ौतरी देखने को मिली है। इस साल सोने ने 16 प्रतिशत रिटर्न दिया है और पिछले एक महीने में 4 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।