govt employee pension hike : केंद्रीय कर्मचारियों की हो गई मौज, मिलेगी अतिरिक्त पेंशन, आदेश जारी
new pension rules : केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक बड़ा अपडेट जारी किया गया है। अब कर्मचारियों को पहले के बजाय अतिरिक्त पेंशन (pension rules update) देना सुनिश्चित किया गया है। यह पेंशनर्स के लिए एक बड़ी सौगात है। इस बारे में आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। इस कारण कर्मचारी महंगाई से लड़ने में तो अधिक सक्षम होंगे ही, साथ ही उनकी वित्तीय स्थिति भी मजबूत हो सकेगी। आइए विस्तार से जानते हैं केंद्र सरकार के इस आदेश के बारे में।

HR Breakin News - (pension rules) सरकार की ओर से सरकारी कर्मचारियों को निर्धारित नियमों के अनुसार पेंशन दी जाती है। सरकार ने अब कर्मचारियों के लिए अतिरिक्त पेंशन (govt decision for pention) की व्यवस्था कर दी है। इसका सीधा फायदा पेंशनर्स को मिलेगा, इसे लेकर आदेश भी जारी हो चुके हैं।
सरकार के इस फैसले की वजह से कर्मचारियों के चहरे पर एक नई मुस्कान आई है। पेंशन की इस व्यवस्था के अनुसार आयुसीमा को भी विशेष रूप से आधार बनाया जाएगा व पात्रता तय की जाएगी। इस अतिरिक्त पेंशन (govt decision for additional pention) का लाभ कब, किसे और कैसे मिलेगा, खबर में जानिये सरकार के इस फैसले के बारे में।
इन कर्मचारियों को होगा लाभ-
सरकारी कर्मचारियों को रिटायरमेंट (Retirement age in india) के बाद पेंशन का लाभ दिया जाता है। केंद्र सरकार द्वारा जारी किये गए अपडेट के मुताबिक अब 80 साल से ज्यादा आयु के पेंशनर्स (central govt pensioners) को अब अनुकंपा भत्ता (compassionate allowance) के लाभ दिया जाएगा।
इससे संबंधित सर्कुलर लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है। इस नए दिशा-निर्देशों के मुताबिक सरकार (govt. decision) ने पेंशनर्स को अतिरिक्त पेंशन देने के प्रोसेस को और भी ज्यादा आसान बना दिया है। इसकी वजह से पेंशशन का वितरण आसानी के साथ और जल्दी किया जा सके।
इन नियम के तहत दिया जाएगा भत्ता-
केन्द्रीय सिविल सेवा यानी सेंट्रल सिविल सर्विस (पेंशन) के नियम 44 के उप नियम (rules of pensioners) 6 के प्रावधानों के तहत पेंशनर्स को पेंशन के साथ अतिरिक्त पेंशन या अनुकंपा भत्ते का भी लाभ दिया जाता है। नियमों के मुताबिक 80 से 85 की उम्र के पेंशनर्स की मूल पेंशन (Basic pension hike) में 20 फीसदी तक का अतिरिक्त हिस्सा दिया जाएगा।
वहीं 85 से 90 वर्ष की आयु वाले पेंशनर्स (Additional Pension) को 30 फीसदी तक का ही हिस्सा दिया जाएगा। इसी तरह 90 से 95 वर्ष के पेंशनर्स (news for pensioners) को 40 फीसदी और 95 से 100 उम्र के पेंशनर्स को 50 फीसदी हिस्सा अतिरिक्त पेंशन के रुप में दिया जाएगा। 100 से ज्यादा उम्र वाले सुपर सीनियर पेंशनर की मूल पेंशन का 100 प्रतिशत हिस्सा अतिरिक्त पेंशन के तौर पर दिया जाएगा।
इस तरह से मिलेगी पेंशन की राशि -
अगर किसी पेंशनर (compassionate allowance age) की आयु 81 साल है और उसे 5,000 रुपये पेंशन के रुप में दिये जा रहे हैं तो ऐसे पेंशनर्स को सरकार द्वारा अतिरिक्त पेंशन के रुप में 1 हजार रुपये दिये जाएंगे। इसके बाद पेंशनर्स को पेंशन (pension hike) के तौर पर 6 हजार रुपये की राशि मिलेगी। ठीक इसी तरह 85 से 90 वर्ष की आयु के पेंशनर (Additional Pension for pensioners) को 1,500 रुपये अनुकंपा भत्ता के रूप में दिये जाएंगे।
जानिये कब से मिलेगा अनुकंपा भत्ते का लाभ-
सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार जब पेंशनर (Update for pensioners) की आयु निर्धारित सीमा तक पहुंच जाएगी तो उसी महीने के पहले दिन से ही पेंशर्स को अनुकंपा भत्ते (compassionate allowance) का लाभ दिया जाएगा।
सरकार ने अतिरिक्त पेंशन देने का फैसला इसलिए लिया है ताकि पेंशनर्स को जीवन-यापन करने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े और वह सही तरह से अपना वित्तीय प्रबंधन कर सकें। सभी पेंशनर्स (govt. decision for pensioners) को समय पर अतिरिक्त पेंशन का लाभ उलब्ध करा दिया जाएगा।