home page

Gurugram Update : गुरुग्राम में 1000 एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

Gurugram Update : हरियाणा की ग्लोबल सिटी परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे गुरुग्राम को एक विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हाल ही में घोषणा की है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पांच लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे-

 | 
Gurugram Update : गुरुग्राम में 1000 एकड़ में बनेगी ग्लोबल सिटी, लोगों को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

HR Breaking News, Digital Desk- (Gurugram Update) हरियाणा की ग्लोबल सिटी परियोजना तेजी से आगे बढ़ रही है, जिससे गुरुग्राम को एक विश्व स्तरीय शहर के रूप में विकसित किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना में 1 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है.

 हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Haryana Chief Minister Naib Singh Saini) ने हाल ही में घोषणा की है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने पर पांच लाख नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे, जिससे स्थानीय और बाहरी लोगों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. यह पहल गुरुग्राम को आर्थिक विकास का एक प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

ऐसे में आइए जानते हैं आखिर क्या है ये ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट?

मुख्यमंत्री ने गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी परियोजना (Global City Project in Gurugram) स्थल पर निवेशकों के साथ बैठक की. सैनी ने कहा कि परियोजना से लगभग 16 लाख लोगों को लाभ मिलने की उम्मीद है. पूरा होने पर इससे रोजगार के लगभग पांच लाख अवसर पैदा होंगे.

क्या है ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट?

यह परियोजना 1,000 एकड़ में फैली है. इसमें मिश्रित उपयोग वाली भूमि का प्रावधान किया गया है, जिसमें सिर्फ आवासीय, वाणिज्यिक, आतिथ्य और शैक्षणिक संस्थानो (educational establishments) के लिए क्षेत्र शामिल हैं. उन्होंने बताया कि वैश्विक मानकों (global standards) के अनुरूप विकसित की जा रही इस परियोजना का पहला चरण अगले वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा. परियोजना के पहले चरण में 587 एकड़ क्षेत्र पर 940 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर के लिए विश्वसनीय जलापूर्ति (reliable water supply) सुनिश्चित करने के लिए 18 एकड़ में 35 करोड़ लीटर क्षमता वाला जलाशय बनाया जाएगा. यह जलाशय कार्यात्मक और सौंदर्य, दोनों उद्देश्यों को पूरा करेगा. यह एक प्रमुख जल भंडारण सुविधा के रूप में कार्य करेगा और शहर के आकर्षण को भी बढ़ाएगा.

इन सुविधाओं से होगा लैस-

एक नई टाउनशिप (new township) को विशेष रूप से 'वॉक-टू-वर्क' और शानदार जीवनशैली के लिए तैयार किया गया है. यहां आवासीय, वाणिज्यिक और प्लॉटेड डेवलपमेंट (Commercial and Plotted Development) का समावेश है. आवासीय क्षेत्रों (residential areas) में मॉड्यूलर किचन, होम ऑटोमेशन (Home automation) और विशाल बालकनी वाले अपार्टमेंट हैं. इसके साथ ही, स्विमिंग पूल (swimming pool), जिम, पार्क और बच्चों के खेलने की जगह जैसी आधुनिक सुख-सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. वाणिज्यिक स्थानों (commercial spaces) में कार्यालयों और खुदरा दुकानों के लिए बेहतरीन सुविधाएं मौजूद होंगी.