Income Tax : टैक्सपेयर्स को बड़ा तोहफा, 10 लाख की कमाई पर जीरो इनकम टैक्स, 20 लाख पर भी मिलेगी इतनी छूट
Income tax : जैसा कि आप जानते हैं कि फरवरी माह में नया बजट पेश होने वाला है और इस बजट में काफी कुछ बदलने वाला है। इस बजट में इनकम टैक्स (Income tax rules) को लेकर भी कई बड़े बदलाव होने वाले हैं, जिसमें 10 लाख की कमाई वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा और साथ ही 20 लाख रुपये की इनकम वालों को भी भारी छूट मिलेगी। आइये जानते हैं इसे लेकर क्या है लेटेस्ट अपडेट।
HR Breaking News (income tax new udpate) : एक ओर नया बजट पेश होने का शोर मचा हुआ है, तो दूसरी ओर इस बजट (Budget 2025) से इनकम टैक्स नियमों में बदलाव की भी टैक्सपेयर्स को कई उम्मीदें हैं। अब बजट में इनकम टैक्स को लेकर करदाताओं को कई सौगात भी मिलेंगी। खासतौर से नई कर व्यवस्था के अनुसार 10 लाख रुपये तक की इनकम वालों को टैक्स नहीं देना होगा और वहीं 20 लाख रुपये की कमाई के टैक्सपेयर्स को भी अच्छी खासी छूट मिलेगी। यह टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरा रहेगा।
ये भी पढ़ें - 1 करोड़ केंद्रीय कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA Arrears पर आया बड़ा अपडेट
टैक्स फ्री इनकम की बढ़ेगी सीमा-
फरवरी में आने वाला बजट कई लोगों के लिए उम्मीदों से भरा हो सकता है, खासकर करदाताओं के लिए। महंगाई के कारण लोग चाहते हैं कि उनकी कर मुक्त आय की सीमा बढ़ाई जाए। फिलहाल, 7.75 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स (IT rules for Taxpayers) नहीं लगता, लेकिन कई लोग मांग कर रहे हैं कि इसे बढ़ाकर 10 लाख रुपये किया जाए, ताकि उन्हें अधिक राहत मिल सके। आने वाले बजट में इस बदलाव की उम्मीद की जा रही है। हालांकि कई लोग मान रहे हैं कि टैक्स फ्री इनकम की सीमा बढ़ेगी।
टैक्स स्लैब को लेकर यह हो रहा विचार-
सरकार कुछ ऐसे उपायों पर विचार कर रही है, जिससे मिडिल क्लास के लोगों को टैक्स में राहत मिल सके। इसका उद्देश्य है कि जिनकी सालाना आय 20 लाख रुपये तक हो, उन्हें टैक्स (new tax slabs) में छूट दी जाए। इसमें दो तरीके हो सकते हैं, एक तो यह कि 10 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स न लगे। दूसरा तरीका यह हो सकता है कि 15 से 20 लाख रुपये कमाने वालों के लिए टैक्स का एक नया स्लैब (new tax regime) तय किया जाए, जो 25 प्रतिशत हो। यह राहत केवल नई टैक्स व्यवस्था चुनने वालों को ही मिलेगी। वर्तमान में 75 हजार रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन (standard duduction) के साथ 7.75 लाख आय के लिए छूट उपलब्ध है, और 15 लाख रुपये से ऊपर की कमाई पर ज्यादा टैक्स लगाया जाता है।
2023 में मिली थी यह राहत-
केंद्र सरकार यदि करदाताओं को राहत (Relief to taxpayers) देती है, तो उसे राजस्व में बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है, जो 50 हजार करोड़ से लेकर 1 लाख करोड़ रुपये तक होगा। 2023 साल के बजट (budget news) में नए टैक्स व्यवस्था को अपनाने वाले टैक्सपेयर्स को राहत मिली थी। इसमें कर छूट की सीमा बढ़ाकर 7 लाख रुपये की निश्चित राशि तक कर मुक्त किया गया था, जिससे करदाताओं को कुछ फायदा हुआ था।
ये होगा करदाताओं को फायदा -
ये भी पढ़ें - salary structure : केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा, सैलरी में ढ़ाई गुना से ज्यादा की बढ़ौतरी
एक्सपर्ट्स के अनुसार, देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार को लोगों की खर्च करने की क्षमता बढ़ानी चाहिए। इसके लिए टैक्स की दरों को कम करने पर जोर देना जरूरी है। अगर सरकार 15 से 20 लाख रुपये की मध्यम आय (middle income for tax pay) वाले व्यक्तियों के लिए 25 प्रतिशत की टैक्स में छूट देती है, तो उनके पास अधिक पैसे होंगे। इस तरह, उपभोक्ता अधिक खरीदारी करेंगे, जिससे बाजार में मांग बढ़ेगी और साथ ही आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा मिलेगा।
