home page

Mukesh ambani की ये कम्पनी इस कम्पनी के साथ मिलाएगी हाथ, साल के अंत तक लॉन्च हो सकती है EV

देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है और ऐसा माना जा रहा है की आने वाले कुछ सालों में पेट्रोल और डीजल गाड़ियां बिलकुल बंद हो जाएगी और सिर्फ इलेक्ट्रिक गाड़ियां ही चलेगी | इस में हर एक ऑटो कम्पनी इलेक्ट्रिक  गाडी लॉन्च  कर रही है | हाल ही में ऐसी खबरें भी सामने आ रही है की Mukesh ambani भी जल्दी ही ऑटो सेक्टर में कदम रखने जा रहे हैं और इस बड़ी कम्पनी के साथ हाथ मिला कर इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करने जा रहे हैं 
 | 

HR Breaking News, New Delhi : दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार कम्पनी टेस्ला, जल्दी ही हमारे देश में भी अपनी गाड़ियां लॉन्च करने की तयारी कर रही है | टेस्‍ला की कारों को भारत लाने के ल‍िए जोर-शोर से तैयार‍ियां चल रही हैं. प‍िछले द‍िनों खबर आई थी क‍ि टेस्ला इंक (Tesla Inc) भारत में छत पर सोलर पैनल (solar panel) लगाने के ल‍िए लोकल लेवल पर पार्टनर की तलाश कर रही है.  कंपनी देश में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने के लिए रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के साथ ज्वाइंट वेंचर बनाने को लेकर बातचीत कर रही है और जल्दी ही इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू हो जाने की उम्मीद भी की जा रही है  

Sarafa bazar : इस महीने के बाद इतना सस्ता हो जायेगा सोना, आज इतना बढ़ा है रेट


2 से 3 बिलियन डॉलर का न‍िवेश
टेस्‍ला की भारत आई (tesla in india) यह टीम 2 बिलियन से 3 बिलियन डॉलर के प्रस्तावित इलेक्ट्रिक कार प्‍लांट के लिए जगह की तलाश कर रही है. इसको लेकर एक्सपर्ट ने बताया की अब एलन मस्‍क पर निर्भर करता है कि वे देश में अपनी मैन्‍युफैक्‍चर‍िंग से जुड़ी योजनाओं के बारे में कब घोषणा करते हैं. नवंबर 2023 में आई रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला देश से ऑटो कंपोनेंट्स की खरीद को बढ़ाकर 15 बिलियन यूएस डॉल्‍र तक करने का प्‍लान कर रही है.


भारत के ल‍िए जर्मनी में प्रोडक्‍शन शुरू
प‍िछले द‍िनों खबर आई थी क‍ि लेफ्ट हैंड ड्राइव (left hand drive) कारें बनाने वाली टेस्‍ला ने जर्मनी के प्लांट में राइट हैंड ड्राइव (right hand drive) कारों का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. दरअसल, भारतीय बाजार में राइट हैंड ड्राइव कारों की ब‍िक्री होती है.  इस साल के आखिर तक भारत में इन कारों को जर्मनी से एक्सपोर्ट किया जाएगा. हालांक‍ि अभी यह साफ नहीं है क‍ि टेस्ला भारत में कौन सा मॉडल एक्सपोर्ट करने के प्‍लान पर काम कर रही है.

Fastag की हुई छुट्टी, अब हाईवे पर चढ़ते ही कट जायेंगे पैसे

ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है की अगर सब कुछ ठीक रहा तो Tesla की ये गाड़ियां हमे इस साल एक अंत तक इंडियन रोड पर देखने को मिल जाएगी |