अब ATM से पैसा निकालना हो जाएगा महंगा, 1 तारीख से इतना लगेगा चार्ज
ATM - आमतौर पर एटीएम से पैसे निकालने पर एक निश्चित लिमिट तक कोई शुल्क नहीं लगता, लेकिन जब यह लिमिट पूरी हो जाती है, तो अकाउंट (Account) से चार्ज काटा जाता है। अब एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाया जा सकता है। ऐसे में अब पैसे निकालने पर जेब पर भार बढ़ेगा-

HR Breaking News, Digital Desk- (ATM) पैसों की जरूरत पड़ने पर लोग तुरंत एटीएम की ओर बढ़ते हैं। ये 24×7 उपलब्ध होते हैं, जिससे आसानी से पैसे निकालना संभव है और बैंक की लंबी कतार से छुटकारा मिल जाता है। एटीएम से पैसे निकालने पर आमतौर पर एक निश्चित लिमिट तक कोई शुल्क नहीं लगता, लेकिन जब यह लिमिट पूरी हो जाती है, तो अकाउंट (Account) से चार्ज काटा जाता है।
अब एटीएम से पैसे निकालने पर शुल्क बढ़ाया जा सकता है (Fees may be increased for withdrawing money from ATM), जी हां, आपने सही पढ़ा। ऐसे में अब पैसे निकालने पर जेब पर भार बढ़ेगा। ऐसे में आइए नीचे खबर में जान लेते हैं कि आखिर कब से एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा और कितना बढ़ेगा चार्ज…
अब ATM से पैसे निकालने पर कटेंगे ज्यादा पैसे-
जो लोग बार-बार एटीएम से पैसे निकालते हैं, उनके लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय बैंक (central bank), आरबीआई (RBI) और एनपीसीआई ने एटीएम से कैश निकालने पर चार्ज बढ़ाने का नया नियम बनाया है। इस बदलाव के होने के बाद से कैश (CASH) निकालने पर जेब पर अधिक भार पड़ेगा। जहां पहले पैसे निकालने पर अकाउंट से 17 रुपये कटते थे वहीं अब इसमें 2 रुपये का इजाफा हो जाएगा और 19 रुपये कटेंगे।
कब से लागू होगा नया रूल-
एटीएम से पैसे निकालना अब महंगा हो जाएगा। ये नियम 1 मई 2025 से लागू हो सकता है। ये भी जान लें कि मिनी स्टेटमेंट, बैलेंस चेक (balance check) करने और वित्तीय ट्रांजेक्शन करने पर भी 6 रुपये चार्ज लगता है जिसे बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया जाएगा। हालांकि कई लोगों को ये नहीं पता होगा कि बैलेंस चेक करने और मिनी स्टेटमेंट (mini statement) निकालने पर भी चार्ज लगता है। ऐसे में लोग बेवजह भी एटीएम में जाकर अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने लगते हैं।
एक महीने में इतनी ट्रांजेक्शन फ्री-
पहले एटीएम से पैसे निकालने पर हर बार पैसे कटते थे, लेकिन अब हर ग्राहक (bank customers) को एक महीने में तीन बार बिना शुल्क पैसे निकालने की लिमिट दी गई है। इसके बाद की ट्रांजैक्शन पर फीस लगती है। इसके अलावा, यदि आप अपने बैंक के एटीएम के अलावा किसी अन्य एटीएम (atm) से तीन से अधिक बार पैसे निकालते हैं, तो इंटरचेंज फीस (interchange fees) लगेगी।