1 लाख की FD पर मिलेंगे 1,30,975 रुपये, जानिये कितना लगेगा समय

HR Breaking News, Digital Desk - सुरक्षित निवेश और बेहतर रिटर्न (Safe investment and better returns) के लिए एफडी कराने वाले लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. अब उन्हें फिक्स डिपॉजिट पर 8.85 फीसदी तक ब्याज मिलेगा. नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी, बजाज फाइनेंस यह शानदार ऑफर ग्राहकों को दे रहा है. खास बात है कि बजाज फाइनेंस ने डिजिटल माध्यम से फिक्स्ड डिपॉजिट की यह व्यवस्था शुरू की है. इसके तहत कंपनी के ऐप या वेबसाइट के जरिये एफडी करने पर 8.85 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा.
बजाज फाइनेंस ने बुधवार को बयान में कहा कि कंपनी वरिष्ठ नागरिकों को बजाज फिनसर्व ऐप और वेबसाइट के जरिये एफडी पर 42 महीने की अवधि के लिए प्रति वर्ष 8.85 प्रतिशत तक का ब्याज देगी. यह स्कीम 2 जनवरी, 2024 से प्रभावी हो गई है. वहीं, 60 साल से कम आयु वाले जमाकर्ता 8.60 प्रतिशत तक सालाना ब्याज ले सकते हैं.
क्या होगी एफडी की अवधि
इसमें कहा गया कि संशोधित दरें 42 महीने की अवधि के लिए 5 करोड़ रुपये तक की नए डिपॉजिट और पूर्ण होने वाली एफडी के रेनेवल पर लागू होंगी. बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट और इन्वेस्टमेंट सेक्शन के प्रमुख सचिन सिक्का ने कहा, “एफडी को लेकर हमारी पेशकश अब जमाकर्ताओं को डिजिटल रूप से सोचने में सक्षम बनाती है. इसमें विशेष रूप से बजाज फिनसर्व ऐप और वेब के जरिये एफडी करने पर अधिक ब्याज की सुविधा उपलब्ध है.’’
बजाज फिनसर्व की वेवसाइट (www.bajajfinserv.in/investments/fixed-deposit-calculator) पर उपलब्ध एफडी कैलकुलेट के अनुसार, अगर आप बजाज फाइनेंस की इस एफडी में 1 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो सालाना 8.60 फीसदी की दर 42 महीने के बाद आपको 1,30,100 रुपये मिलेंगे, इसमें 30,100 रुपये ब्याज होगा. वहीं, सीनियर सिटीजन (60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले) को 8.85 प्रतिशत की दर से मैच्योरिटी पर 1,30,975 रुपये मिलेंगे.
बता दें कि बजाज फाइनेंस देश की दिग्गज नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी है. फाइनेंशियल एक्सप्रेस के अनुसार, बजाज फाइनेंस के फिक्स्ड डिपॉजिट प्रोग्राम को CRISIL की AAA/स्टेबल और ICRA की AAA (स्टेबल) के साथ हाई स्टेबल रेटिंग मिली है, जो सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में इसे दर्शाती है.