home page

Accident Or Murder : बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिसस्थियों में मिला मंदबुद्धि व्यक्ति का शव

Bahadurgarh. शहर में झज्जर मोड के सामने स्थित राधा गंगा आर्केड में शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक व्यक्ति का शव मिला। व्यक्ति के शरीर पर चोटों के निशान हैं। मौत की वजह अभी स्पष्ट नहीं है। मौत गिरने से हुई या फिर किसी ने हत्या की, यह फिलहाल सवाल बना हुआ है। अभी पुलिस हत्या की आशंका से भी इंकार नहीं कर रही।

 | 
Accident Or Murder : बहादुरगढ़ में संदिग्ध परिसस्थियों में मिला मंदबुद्धि व्यक्ति का शव

Murder : दिन दहाड़े बैंक कर्मचारी की घर में घुसकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

 

प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान करीब 60 वर्षीय राजू के रूप में हुई है। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे राजू का शव खून से लथपथ हालत में देखा गया। सूचना मिलते ही सिटी थाने से पुलिस जांच करने पहुंची। एफएसएल टीम ने भी घटनास्थल पर साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। फर्श पर जगह जगह मौजूद खून के निशान कई तरह की आशंका पैदा कर रहे थे।

अवैध संबंधों के चलते प्रेमी संग मिल पति की हत्या करने वाली महिला को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस दुकानदारों से पूछताछ कर रही है। बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी की फुटेज़ भी चेक करनी शुरू कर दी है। राजू मानसिक रूप से बीमार था। कबाड़ बीनता था। कहां का रहने वाला था, यह भी पता नहीं चल सका है। पिछले 15 सालों से इस बिल्डिंग में ही देखा जा रहा था। शहर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के असल कारणों का खुलासा होने की संभावना है।