सीआईए ने सुलझाई ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी, एक गिरफ्तार, दो फरार
पलवल। नेशनल हाईवे पर लूटपाट के लिए युवक की हत्या करने के ब्लाईंड मर्डर की गुत्थी को सीआईए ने सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके दो साथी अभी फरार है। जिनकी गिरफ्तारी के लिए सीआईए की टीम जुटी हुई है। आरोपी से एक देशी कट्टा लोडेड व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है।
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि सीआईए प्रभारी विश्व गौरव को गुप्त सूचना मिली की एक अपराधीक किस्म का एक युवक जिस पर अवैध हथियार के किसी वारदात को अंजाम देने के लिए पातली मोड़ पर खड़ा हुआ है।
सूचना पर विश्व गौरव ने एएसआई कुशल कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर मौके पर दबिश दी तो, जहां से सिकंदरपुर गांव निवासी योगेश को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक लोडेड देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आमर्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर पुछताछ शुरू कर दी।
ग्राहक बनकर आए गल्ले से पैसे लेकर फरार, वारदात CCTV मे कैद
पुछताछ में आरोपी योगेश उर्फ पोपो पुत्र मनोज ने बताया कि उसने अपने अन्य दो साथियों के साथ मिलकर नौ अक्टूबर 2021 को नेशनल हाईवे-19 आल्हापुर फ्लाई ओवर के पास बुलेट बाइक सवार दो युवकों के साथ लूटपाट की तथा विरोध करने पर एक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
जिस संबंध में मृतक मथुरा (यूपी) निवासी नितिन के साथी छतरपुर नई दिल्ली निवासी गोविंद की शिकायत पर शहर थाना पुलिस ने हत्या व लूट का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। लेकिन सीआईए (अपराध जांच शाखा) पुलिस की टीम ने 13 फरवरी को आरोपी को गिरफ्तार कर ब्लाईंड मर्डर का खुलाशा कर दिया। सीआईए आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लेकर उसके साथियों को तलाश करेगी।
हरियाणा : गला दबाकर की गई थी सेना के जवान की हत्या, परिजनों ने बताया हार्टअटैक, ऐसे हुआ खुलासा
अदालत से कई केसों में जमानत पर है आरोपी:-
डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि आरोपी कई मामलों में पहले गिरफ्तार हो चुका है। जिनमें अदालत से जमानत पर चल रहा है। लेकिन आरोपी अपराधी किस्म का है, इसलिए अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहा। पुलिस को आरोपी की पिछले पांच माह से तलाश थी, लेकिन आरोपी फरार चल रहा था। जिससे 13 फरवरी को सीआईए की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
पशुओं को नोहरे में बांधने गए युवक की हत्या, गले में बंधी थी रस्सी
आरोपी के खिलाफ शहर व सदर थाने में पांच मामले दर्ज:-
सीआईए प्रभारी विश्व गौरव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ सदर थाना में 20 जून 2018 में सदर थाना में हत्या के प्रयास, आर्मस एक्ट सहित अन्य धाराओं में, 9 जनवरी 2019 में आर्मस एक्ट, 11 मार्च 2021 को सदर थाना में आर्मस एक्ट, 10 अक्टूबर 2021 को शहर थाना में हत्या व लूट सहित अन्य धाराओं में और 13 फरवरी 2022 को शहर थाना में आर्मस एक्ट के मुकदमें दर्ज है। जबकि एक-दो मामले बल्लभगढ़ व फरीदाबाद में भी दर्ज है, जिनके बारे में आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड के दौरान पुछताछ की जाएगी।
