कार की चोरी करने फ्लाइट से आता और 5-स्टार होटल में रुकता, जानिए राजस्थान के इस चोर की कहानी…
इंदौर: आपने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म तीस मार खां (Tees Maar Khan) तो देखी ही होगी. तीस मार ख़ां (Tees Maar Khan) ने अपने शातिर दिमाग़ से देश की पूरी पुलिस (Police) को परेशान कर रखा था. ऐसा कोई ताला नहीं था जो वो खोल नहीं सकता था.
इंदौर क्राइम ब्रांच ने ऐसे ही एक हाईटेक चोर (Hightech Thief) को पकड़ा है, जो फ्लाइट से चोरी करने आता था. आने के पहले ही फाइव स्टार होटलों (Five Star Hotel) में रूम बुक करवा लेता था. सॉफ्टवेयर (Software) की मदद से कार की चाबी (Key) की तरंगें हैक कर कार अनलॉक करता था. लक्जरी कारें उसके निशाने पर रहती थीं.
राजस्थान का एक ऐसा गांव जहां शादी के बाद भाभी को देवर से बनाने पड़ते हैं संबंध
दरअसल आरोपी का नाम शेरसिंह मीणा(Sher Singh Meena) है. जो राजस्थान (Rajasthan) का कुख्यात वाहन चोर(Vehicle Thief) है. क्राइम ब्रांच ने गुड़गांव से आरोपी को पकड़ा है. उसने कई लग्जरी कारें चोरी करना कुबूल किया है. शातिर चोर लग्जरी कारें चुराने के लिए फ्लाइट से आता-जाता और फाइव स्टार होटल में रुकता था. शहर से लगातार चोरी हो रही लग्जरी कारों के पीछे इसी का हाथ है. आठ बार हथकड़ी तोड़ कर भागा
पुलिस के अनुसार आरोपी बेहद शातिर है और करीब आठ बार हथकड़ी तोड़कर पुलिस कस्टडी से भाग चुका है. डेढ़ साल पहले तो चलती ट्रेन से कूदकर जंगल में भाग गया था. उसके रिकॉर्ड को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा लगाई गई. क्राइम ब्रांच टीम उसे कड़ी सुरक्षा में इंदौर लेकर आई है.
Rajasthan का ऐसा गांव जहां दो बीवियों के बिना नहीं होता बच्चा पैदा
पुलिस के अनुसार शेरसिंह की गैंग करीब 16 साल से प्रदेश में सक्रिय है. इसने सबसे पहले इंदौर में एक मंत्री की कार चुराई थी. 1 फरवरी को लसूड़िया में एक कोयला कारोबारी की नई लग्जरी कार चुराई थी. कार चोर शेरसिंह मीणा (Sher Singh Meena) 9 राज्यों की पुलिस की राडार पर है.
कई मामले दर्ज
इस पर लूट, अवैध वसूली, मारपीट, जानलेवा हमले सहित करीब 50 अपराध दर्ज हैं. महीनेभर से इंदौर में सक्रिय इस अपराधी ने देवास की एक होटल में ठिकाना बना रखा था. मप्र में 2005 से शेरसिंह का चोर गिरोह सक्रिय है. आरोपी शेरसिंह उर्फ शेरू उर्फ रतनसिंह धाधरेन (Ratan singh Dhadhren) कितना शातिर है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उसने देशभर में सैकड़ों लक्जरी कारें चुराईं हैं.
Viral Video: शर्त लगा लो, एक्सीडेंट का ऐसा अनोखा वीडियो पहले कभी नहीं देखा होगा
चोरी करने के लिए फ्लाइट से आता और फाइव स्टार होटलों (Five star Hotel) में कमरा बुक करवाता. इतना ही नही इस शातिर हाई टेक चोर के कारण 40 पुलिसकर्मी निलंबित हो चुके हैं. इंदौर से कारें चुराकर वह अन्य राज्यों में बेच रहा था। सड़क मार्ग से आने-जाने के दौरान प्रेमिका या पत्नी को साथ रखता था.
