home page

जमीनी विवाद के चलते एक महिला से मारपीट तो बहु से की छेड़छाड़

पलवल (Palwal News). विधवा महिला ने अपनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है। इतना ही नहीं आरोपियों ने विरोध करने पर महिला की पुत्रवधु के साथ छेड़छाड़ कर उसके कपड़े फाड़ दिए।

 | 
जमीनी विवाद  के चलते एक महिला से मारपीट तो बहु से की छेड़छाड़

महिला के परिजनों ने आरोपियों से उन्हें छुड़ाकर अस्पताल में दाखिल कराया है। शहर थाना पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर महिला सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। 

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई दिनेश कुमार ने बातया कि एक महिला ने दी शिकायत में कहा है कि उसके पति की मौत हो चुकी है। वह अपने दो बेटों बेटी के साथ रहती है। पीडि़ता ने शिकायत में कहा है कि दो अप्रैल 2012 को उसके पति दुलीचंद से माता वाला मोहल्ला निवासी राकेश ने 19 लाख 12 हजार 500 रुपये लिए थे।

नाबालिग को खेत में खींचा, फिर मुहं दबाकर किया दुष्कर्म का प्रयास

रुपये देने पर उसने अपनी दो कनाल नो मरला जमीन का एग्रीमेंट महिला के पति के नाम कर दिया था। रजिस्ट्री कराने पर अदालत में अपील की गई। 14 दिसंबर 2015 को फैसला उनके हक में आया और जमीन की कीमत 40 लाख रुपये रखी गई। राकेश को बाकी बचे रुपये देकर जमीन अपने नाम करा ली और इंतकाल भी हो गया।

उसके बाद साल 2020 में अदालत ने महिला को कब्जा दिला दिया। सितंबर 2021 को राकेश ने जमीन पर दोबारा कब्जा कर लिया। 22 फरवरी को महिला अपने बेटे बहु के साथ जमीन पर पहुंची तो राकेश ने डंडा मारकर महिला का सिर फोड़ दिया।

अपहरण कर युवती से दुष्कर्म, दो युवकों ने खेतों में ले जाकर किया गलत काम

राकेश के साले विष्णु विनोद ने बेटे बहु के साथ मारपीट की। राकेश ने उसकी बहु के कपड़े फाड़ दिए तथा छेड़छाड़ की। राकेश की पत्नी शशि ने भी उन्हें लात-घुंसों से मारा पीटा और उन्हें कमरे में बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी दी। उसके बेटे ने अपने भाई के पास फोन किया तो वह अन्य लोगों को लेकर आया और उन्हें कमरे से आजाद कराकर अस्पताल में भर्ती करवाया। 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के दबिश दी जा रही है।