Haryana news: विवाहित महिला से 4 लोगों ने किया गैंगरेप, कंपनी के ठेकेदार पर FIR दर्ज

HR BREAKING NEWS,पलवल, पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने मामले में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि वह और उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम करते हैं।
गत 22 मार्च को उसके पास ठेकेदार का फोन आया कि वह अपनी पत्नी को घर भेज दे, उसके बेटे की तबीयत खराब है। जब उसने घर पर बच्चे की तबीयत के बारे में पूछा तो उसकी बेटी ने कहा कि वह बीमार नहीं है और ना ही मां घर आई है।
इसको लेकर उसे कुछ शक हुआ तो वह ठेकेदार के कमरे पर पहुंच गया। वहां उसके साथ दो-तीन अन्य लोग मौजूद थे जो शराब पी रहे थे। उन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी और कमरे से भगा दिया। उसके बाद चारों ने उसकी पत्नी के साथ से सामूहिक दुष्कर्म किया।
वारदात के बाद पत्नी ने घर लौटकर पति को आपबीती सुनाई। इसके बाद पति ने थाने जाकर पुलिस को घटना की शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है।