एजुकेशन के लिए हरियाणा सरकार दे रही education loan, ब्याज भी नाममात्र, ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
दरअसल हरियाणा सरकार एक योजना लेकर आई है। योजना का नाम है 'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) जिसके तहत सरकार बच्चों को उच्च शिक्षा (higher education) ग्रहण करने के लिए लोन (loan) उपलब्ध करवाती है।
आज आपको इस खबर में इस योजना (education loan scheme haryana gov) के तहत दी जाने वाली राशि (loan) इस योजना के जरूरी कागजात (documents), और कैसे अप्लाई करें यह तमाम जानकारी आपको इस खबर में मिलेगी।
शुरू करें डेयरी कारोबार, सरकार दे रही है सस्ता लोन, ऐसे करें अप्लाई
(education loan scheme haryana gov) इस योजना के तहत प्रदेश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर और गरीब बच्चों को उनकी शिक्षा के लिए ऋण (education loan) उपलब्ध करवाया जाएगा।
जिससे वह अपनी पढ़ाई(education) जारी रख सके। क्योंकि ऐसा देखा गया है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिवार अपने बच्चों को उच्च शिक्षा (higher education) नहीं दिला पाता है या फिर पैसे की तंगी के चलते उनको पढ़ाई (education) से वंचित रहना पड़ता है। इस स्थिति में हरियाणा सरकार (haryana gov) की यह योजना काफी लाभकारी हो सकती है।
महिलाओं को हरियाणा सरकार दे रही बिना गारंटी के तीन लाख का लोन
'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी बच्चों को उच्च शिक्षा प्राप्त (higher education loan )करने के लिए आर्थिक मदद (loan) करना है। यह योजना हरियाणा में चलाई जा रही है इस योजना में दिया गया ऋण पर केवल 5% ब्याज (Interest) लगेगा।
जैसा कि आप जानते हैं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं (scheme) प्रदेश के नागरिकों के लिए होती है और सभी पात्र नागरिकों को इस योजना (scheme) का लाभ मिलता है। इसी तरह योजना के कई लाभ होते हैं जो नागरिकों को योजना द्वारा दिए जाते हैं इस योजना के भी लाभ लोग ले सकते हैं
अब किसानों को पीएम किसान योजना के तहत सस्ती दर पर मिलेगा लोन, जानें कैसे
'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) का सबसे बड़ा लाभ प्रदेश के बच्चों को मिलेगा जो कि अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे।
- 'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद (education loan) से अपनी उच्च शिक्षा की पढ़ाई कर सकते हैं और अपने सपने पूरे कर सकते हैं
- 'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) के तहत मिलने वाली धनराशि पर ब्याज (Interest) बहुत कम है। जिससे लाभार्थी परिवारों को पैसे वापस लौट आने में कोई परेशानी नहीं होगी।
- 'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) से शिक्षा का स्तर सुधरेगा और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध होगा।
- education loan scheme in haryana का लाभ लेने के लिए जरूरी चीजें
- आवेदन (loan apply) करने वाला हरियाणा का मूल निवासी होना चाहिए।
- आवेदक को इस scheme का लाभ लेने के लिए 12वीं पास करनी जरूरी है।
- education loan का लाभ केवल हरियाणा के बच्चों को दिया जाएगा।
- education loan का लाभ लेने के लिए उम्र 18 साल या इससे अधिक होनी जरूरी है।
- education loan scheme का लाभ सिर्फ उच्च शिक्षा के लिए मिलेगा।
आइए आप जानते हैं कि आखिर कौन से दस्तावेज जरूरी है(Documents required for education loan)
अगर आप हरियाणा सरकार की 'हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) का लाभ लेना चाहते हैं तो आवेदकों के लिए कुछ दस्तावेज अनिवार्य हैं ताकि जो भी ऋण सिर्फ पात्र लोगों को ही मिल सके। अगर आपके पास सरकार द्वारा तय किए गए डाक्यूमेंट्स (Documents) पूरे हैं तो आप इस education loan ले सकते हैं। अन्यथा आप education loan नहीं उठा पाएंगे। इस योजना के दस्तावेजों (Documents) की सूची नीचे दी गई है जिसे आप चेक कर सकते हैं...
- हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' education loan scheme haryana gov का लाभ लेने वाले आवेदकों के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है।
- इस योजना के लिए आवेदकों के पास पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है।
- आवेदकों के पास 12वीं की मार्कशीट (12th mark sheet) या डिप्लोमा होना जरूरी है।
- loan लेने के लिए बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी जिसमें आवेदक का नाम, खाता नंबर और IFSC कोड साफ दिखता हो।
- उच्च शिक्षा (higher education) के लिए जिस भी कॉलेज में एडमिशन लिया है। उस कॉलेज का नामांकन प्रमाणपत्र जिसमें उसके पाठयक्रम की अवधि अंकित हो उसकी फोटो कॉपी अनिवार्य है।
- शिक्षण संस्थान से प्राप्त पाठयक्रम के शुल्क का पूरा विवरण व आवेदक के माता पिता के दो पासपोर्ट फोटो साइज़ फोटो चाहिए।
- मूल निवास प्रमाण पत्र जिससे ये साबित हो सके की आप हरियाणा राज्य का मूल निवासी हैं।
आइए अब बताते हैं ऑनलाइन आवेदन करने का तरीका (Student loan scheme online application)
आप हरियाणा सरकार की उच्च शिक्षा के लिए हरियाणा सरकार उच्च शिक्षा ऋण योजना' (education loan scheme haryana gov) का फायदा लेना चाहते हैं तो इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप समझाया गया है कि आखिर आप किस तरीके से ये अप्लाई (apply online) कर सकते हैं...
- स्टेप 1 सबसे पहले इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए आपको हरियाणा सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट गवर्नमेंट ऑफ हरियाणा (https://haryana.gov.in/) पर जाना होगा
- स्टेप 2 इसके बाद इस वेबसाइट पर आपको फिल्टर स्कीम category-wise का एक ऑप्शन मिलेगा। आपको इसमें उच्च शिक्षा ऋण योजना (Higher Education Loan Scheme) का ऑप्शन सेलेक्ट करना है।
- स्टेप 3 इसके बाद आप उस पर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपसे कुछ जानकारियां मांगी जाएंगी जैसे कि आपका स्टेटस, जिला, मोबाइल नंबर जिसके बाद आप Next पर क्लीक करना होगा।
- स्टेप 4 क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नई विंडो खुलेगी जिसमें आपको सभी जानकारियां भरनी होगी इसमें आपका नाम, कॉलेज, उम्र, तमाम जानकारियां और बैंक संबंधी जानकारी भी आपको देनी होगी। याद रहे कि कोई गलत जानकारी नए भरें ताकि आपका फॉर्म रिजेक्ट ना हो।
- स्टेप5 इसके बाद आपको सभी जानकारियां भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करना है और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा इसके बाद आप इसका प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं। आगे का आपका स्टेट्स आपको आपके फोन पर उपलब्ध हो जाएगा।