home page

Success Story - 13 साल के बच्चे को पापा की थकान से मिला आइडिया, खुद की कंपनी खड़ी कर 200 लोगों को दिया रोजगार

13 साल की उम्र में बच्चों को जहां खेल-कूद के अलावा कुछ समझ नहीं आता है। वहीं इस बच्चे ने अपने पापा की थकान से मिले आइडिया के चलते खुद की कंपनी खड़ी कर दी। जिसमें 200 लोगों को रोजगार भी मिला हुआ है। 
 
 | 

HR Breaking News, Digital Desk- 13 साल की उम्र में आप ने क्या सब किया होगा, जरा याद कीजिए। खेल-कूद, पढ़ाई और मस्ती...अधिकांश बच्चे इस उम्र में यही सब मस्ती करते हैं, लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि इस उम्र में कोई 100 करोड़ की कंपनी खड़ी कर सकता है। हैरान मत होइए मुंबई के रहने वाले तिलक मेहता ने इस उम्र में अपनी खुद की कंपनी खड़ी कर दी और 200 लोगों को रोजगार उपलब्ध करवाया। हैरानी की बात तो ये है कि तिलक को ये आइडिया अपने पिता की थकान को देखकर आया।

13 साल की उम्र में खड़ी कर दी कंपनी-


 तिलक मेहता के पिता विशाल मेहता जब ऑफिस से थक हारकर घर लौटते तो उन्हें देखकर उसका मन बहुत दुखी हो जाता। पिता की थकान देखकर वो कभी उनसे कह ही नहीं पाता कि वो उनके साथ बाहर चले। ऑफिस से लौटे पिता के चेहरे पर झलकी थकान को देखकर उसकी हिम्मत ही नहीं होती थी कि कुछ डिमांड करें। कई बार इसके कारण वो अपनी कॉपी, कलम तक की मांग को डाल देते थे। भले ही तिलक पिता के सामने अपनी मांग नहीं रख पाते, लेकिन उनकी थकान ने उन्हें बिजनेस का आइडिया जरूर दे दिया।

पिता की थकान से मिला आइडिया-


 पिता की थकान ने तिलक को अपना कारोबार शुरू करने का आइडिया दे दिया। तिलक ने सोचा कि ऐसी परेशानियों से तो अधिकांश बच्चे और महिलाएं गुजरती होंगी। वो भी इंतजार करते होंगे कि कोई उन्हें बाहर ले जाए और वो अपना काम कर सकें, लेकिन ऑफिस से लौटे पापा को देखकर सब अपने इस मांग को डाल देते होंगे या जरूरत को छोड़ देते होंगे। बस यहीं आइडिया तिलक के दिमाग में आया और उन्होंने अलग हटकर कोरियर सर्विस की शुरुआत की।


पिता का मिला साथ-


 तिलक ने सबसे पहले इस आइडिया के बारे में पिता को बताया। विशाल मेहता ने उनके आइडिय़ा की तारीफ करते हुए उन्हें बिजनेस में पूरी मदद का भरोसा दिया और उनकी मुलाकात बैंक अधिकारी घनश्याम पारेख से करवाई। तिलक ने उन्हें अपना बिजनेस आइडिया बताया, जिसे सुनकर वो इसते प्रभावित हुए कि उन्होंने बैंक की नौकरी छोड़कर तिलक के साथ उनके कारोबार को ज्वाइन कर लिया।


पेपर एंड पेंसिल का दिया नाम-


 तिलक ने अपनी कंपनी का नाम पेपर एंड पेंसिल रखा। तिलक कंपनी के मालिक और घनश्याम पारेख कंपनी के सीईओ बने। शुरुआत में उन्होंने छोटे-छोटे ऑर्डर लिए, बुटीक, स्टेशनरी शॉप वालों से बात की और मुंबई के डिब्बेवालों की मदद से सामान की डिलीवरी में मदद ली। शुरआत में तिलक ने अपनी कंपनी का काम स्टेशनरी शॉप से सामान लेकर स्कूल, कोचिंग सेंटर और घरों तक पहुंचाने का रखा, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरी मुंबई में कर लिया। लोगों ने अच्छा रिस्पांस दिया।

200 लोगों को रोजगार-


 आज तिलक की कंपनी में 200 से ज्यादा कर्मचारी और 300 डिब्बेवाले हैं। उनकी कंपनी का सालाना टर्नओवर 100 करोड़ रुपए है। कंपनी रोजाना 1000 ऑर्डर डिलीवर करती है। जल्द ही तिलक स्विगी और जेमौटो जैसी बड़ी कंपनियों के साथ हाथ मिलाने की तैयारी कर रहे हैं। तिलक का कहना है कि आगे आने वाले सालों में वो अपनी कंपनी का टर्नओवर 200 करोड़ के पार पहुंचाना चाहते हैं।