home page

Success Story: जॉइनिंग के कुछ सालों बाद ही सऊदी अरब से एक आरोपी को पकड़ लाई थी ये IPS

इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में कई दमदार ऑफिसर्स के नाम शामिल हैं, जो अपने डेयरिंग कामों के लिए चर्चा में रहते हैं। आज हम आपको ऐसी ही एक डेयरिंग IPS ऑफिसर जोसेफ के बारे में बताने जा रहे हैं। जिन्होंने अपनी जॉइनिंग के कुछ सालों बाद ही सऊदी अरब के  आरोपी को पकड़ लिया था। आइए जानते है उनकी पूरी कहानी।   
 
 | 

HR Breaking News, Digital Story-  इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) में कई दमदार ऑफिसर्स हैं, जो अपने डेयरिंग कामों के लिए चर्चा में रहते हैं. IPS मेरिन जोसेफ की गिनती देश की सबसे खूबसूरत और हिम्मती महिला ऑफिसर्स में की जाती है. इनकी सक्सेस स्टोरी अन्य लड़कियों के लिए प्रेरणा है.


आईपीएस मेरिन जोसेफ केरल की रहने वाली हैं (IPS Merin Joseph Biography). उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) पास कर ली थी. उनके पति का नाम डॉ. क्रिस अब्राहम है. मेरिन जोसेफ रेप के आरोपी को सऊदी अरब से दबोच लाई थीं. उसके बाद से वे चर्चा में आ गई थीं. जानिए IPS मेरिन जोसेफ की सक्सेस स्टोरी.


दिल्ली से की पढ़ाई-


मेरिन जोसेफ का जन्म केरल के एर्नाकुलम में 20 अप्रैल 1990 को हुआ था. उनके जन्म के कुछ समय बाद उनके माता-पिता दिल्ली शिफ्ट हो गए थे. उनके पिता कृषि मंत्रालय में प्रिंसिपल एडवाइजर हैं. वहीं, उनकी मां इकोनॉमिक्स की टीचर हैं. मेरिन ने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल, नई दिल्ली से स्कूलिंग की है. इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफन्स कॉलेज से B.A (ऑनर्स) की डिग्री ली.


बचपन में देखा था सिविल सर्विस का सपना-
मेरिन जोसेफ शुरू से ही सिविल सर्विस (Civil Service) से काफी प्रभावित थीं. वे पढ़ाई में काफी होशियार थीं और उनके घर पर भी पढ़ाई-लिखाई का माहौल रहता था. वे बचपन से ही यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) में सफल होकर सिविल सर्विस में जाना चाहती थीं. कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनकी मुलाकात क्रिस से हुई थी. प्रोफेशनल लाइफ में सेटल होने के बाद 2015 में दोनों ने शादी कर ली थी.


सफलता के बाद दिए गए थे ऑप्शंस-


मेरिन जोसेफ ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से यूपीएससी परीक्षा की कोचिंग ली थी. मेरिन ने यूपीएससी परीक्षा के अपने पहले ही प्रयास में 188वीं रैंक हासिल की थी (IPS Merin Joseph Rank). उस समय उनकी उम्र 25 वर्ष थी. उन्हें IAS, IPS, IFS और IRS सर्विस के ऑप्शन दिए गए थे. इसमें उन्होंने IPS को वरीयता दी थी. उनकी ट्रेनिंग हैदराबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल नेशनल पुलिस अकादमी में हुई थी.


पोस्टिंग के बाद बनाया यह रिकॉर्ड-


ट्रेनिंग खत्म हो जाने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग एर्नाकुलम में हुई थी. वहां वे बतौर ASP-अंडर ट्रेनिंग अधिकारी के तौर पर तैनात थीं. वे शुरू से ही अपने काम के लिए पूरी तरह से फोकस्ड रही हैं. वे केरल कैडर की सबसे कम उम्र की IPS अधिकारी हैं. 2016 में IPS मेरिन जोसेफ राज्य स्वतंत्रता दिवस परेड को कमांड करने वाली सबसे कम उम्र की ऑफिसर बनी थीं.


एक केस ने कर दिया था वायरल-


आईपीएस मेरिन जोसेफ (IPS Merin Joseph Posting) को केरल में पोस्टिंग के दौरान पता चला कि 2 साल की बच्ची से रेप का एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.

इसके बाद उन्होंने उसे पकड़ने के लिए ज़मीन-आसमान एक कर दिया. आरोपी सुनील कुमार भद्रन रियाद भाग गया था. मेरिन जोसेफ उसे वहां से पकड़कर लाई थीं. इसके बाद उनकी काफी चर्चा हुई थी.

आईपीएस मेरिन जोसेफ सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. वे अपनी उपलब्धियों और खास व्यक्तित्व के लिए प्रसिद्ध हैं.