home page

Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए लटके-झटके, फैंस का बीपी घटा

Sapna Choudhary :सपना चौधरी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में एक छोटे गांव से निकलकर किया नाम रोशन। सपना का डांस हरियाणा में ही नहीं देश विदेश में भी पंसद किया जाता है।

 | 
Haryanvi Dancer : सपना चौधरी ने स्टेज पर दिखाए लटके-झटके, फैंस का बीपी घटा

HR Breaking News (ब्यूरो) : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के ठुमकों का सिर्फ हरियाणा ही नहीं पूरा देश दिवाना है. अपने डांस मूव्स से हर बार सपना लोगों को अपना दिवाना बना देती हैं. उनकी डांसिंग के दिवाने उनका कोई भी वीडिया रिलीज(video release) होते ही उसे वायरल कर देते हैं. इस बीच एक बार फिर सपना चौधरी का एक गाना ट्रेंड कर रहा है. इस गाने की वजह से सपना फिर से लाइम लाइट में आ गई हैं. उनका एक पुराना गाना सोशल मीडिया(social media) पर धूम मचा रहा है. और हो भी क्यों ना सपना की जबरदस्त फैन फॉलोइंग का उन्हें इतना प्यार जो मिलता है. जो उनके हर गाने को कुछ ही मिनटों में वायरल कर देते हैं।

 

ये भी देखें :  डीजे फ्लोर पर प्रांजल दहिया ने ठुमके लगाकर ढाया कहर, फैंस हुए दीवाने

 


हाल ही में हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. ये गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. उनका गाना हवा कसूत्ती’ को लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि अबतक इस वायरल हुए गाने को 88,883,669 व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं, ये व्यूज लगातार हर सेकेंड में बढ़ते जा रहे हैं. जिसका अनुमान लगाना मुश्किल है.

और भी देखें :


किस गाने से चर्चा में आई थीं सपना चौधरी


सपना चौधरी को लोग खूब पसंद करते हैं. हरियाणवी गाने सॉलिड बॉडी गाने से चर्चा में आईं सपना ने तमाम हिट्स देने के बाद अपनी जगह बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी बना ली है. सलमान खान के शो बिग बॉस में एंट्री लेने के बाद सपना की फैन फॉलोइंग में और भी इजाफा हो गया. इसके बाद से उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम मिलने लगे.

सपना का डांस वीडियो :


सपना के एनर्जी लेवेल के दिवाने हैं फैंस

ये भी देखें :  गोरी नागोरी ने अपने नए गाने में ठुमकों की लगाई झड़ी, देख फैंस के दिलों की धड़कन बढ़ी


सपना चौधरी के हर म्यूजिक वीडियो में उनका एक अलग एनर्जी लेवल नजर आता है. यही उनके वीडियो की सफलता का सबसे बड़ा राज है. सपना का गानों के बिना कोई भी पार्टी अधूरी है. उनके डांसिंग के साथ साथ लोग उनकी एनर्जी लेवे के भी दिवाने हैं. इसका बात का सबूत आप उनको इंस्टाग्राम वीडियोज पर देख सकते हैं. सपना को ज्यादा सजने की भी जरूरत नहीं. लंबी चोटी, पटियाला सूट और कानों में झुमके पहनकर ही वो अपने फैंस का दिल जीत लेती हैं. यही कारण है कि बॉलीवुड में भी उन्हें लोग फॉलो करते हैं. उनके सभी डांस वीडियोज लोगों का जबरदस्त मनोरंजन करते हैं।