न पेट्रोल न बैटरी ब्लकी इस इधन से चलेगी TVS की ये स्कूटी, जानिए कीमत
TVS Hydrogen Scooter Price : पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के कारण लोग ज्यादातर इलेक्ट्रिक वाहन खरीद रहे हैं लेकिन इलेक्ट्रिक वाहन से बिजली का बिल ज्यादा आता है अब ना पेट्रोल और ना बिजली बिल की टेंशन नहीं होगी। मार्केट में आ गया हाइड्रोजन से चलने वाला स्कूटर.
HR Breaking News (ब्यूरो) : समय बदल रहा है, तो टेक्नोलॉजी क्यों ना बदलें? बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी के जरिए नए-नए बदलाव आ रहे हैं। आज के समय में सीएनजी से लेकर इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की भरमार हैं। अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के साथ-साथ टेक्नोलॉजी हमें हाइड्रोजन फ्यूल ऑप्शन भी दे रही है।
वैसे भी लोग लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों से परेशान हैं यही कारण हैं कि कंपनियां भी अब बदलते समय के साथ टेक्नोलॉजी पर काम कर रही हैं। कहीं ना कहीं तेजी से बढ़ते प्रदूषण का स्तर भी इन वाहन निर्माता कंपनियों का प्रेरक हैं।
ये भी जानिये : महज 10 हजार रुपये में घर लें जाएं Hero का ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर
आपको बता दें कि जल्द ही भारत में पेट्रोल के अलावा हाइड्रोजन से चलने वाले स्कूटर लॉन्च होने वाले हैं।
इसी कड़ी में आज हम आपको टीवीएस के Icube स्कूटर के बारे में बताने जा रहे हैं, जल्द ही टीवीएस अपने Icube स्कूटर को हाइड्रोजन फ्यूल ऑप्शन के साथ बाजार में उतार सकता है।
जानिये TVS Hydrogen Scooter के फीचर्स
कुछ समय पहले भारतीय वाहन निर्माता के नाम डिजाइन वाले कुछ पेटेंट ऑनलाइन सामने आए थे, जिन्हें देखने के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि वे हाइड्रोजन से चलने वाले स्कूटर के हो सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक टीवीएस हाइड्रोजन स्कूटर पर तेजी से काम कर रही है। डिजाइन में दिखता है कि एक फिलर नोजल सामने के एप्रन पर है और वहीं एक पाइप दो कनस्तरों को इससे जुड़ा हुआ है और अगर इसके हाइड्रोजन टैंक की बात करें तो यह सीट के नीचे मौजूद है।
ये भी जानिये : होंडा मार्केट में लॉन्च करेंगी Activa Electric स्कूटर, जाने फीचर्स
पेटेंट के मुताबिक स्कूटर के फ्लोर बोर्ड के नीच बैटरी पैक भी दिया गया है। इसके साइज और शेप के बारे में अभी निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता हैं। जहां तक मोटर की बात है टीवीएस के इस स्कटूर में एक हब-माउंटेड 4.4 kW मोटर को फिट करने की संभावना ज्यादा जताई जा रही हैं।
