home page

Sone ki Tagdi सांग्स पर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाई आग, वीडियो हो रहा वायरल

लाइव शो में अपने जबरदस्त डांस और मूव्स को लेकर हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Haryanvi Dancer Sapna Choudhary) पूरे देश में चर्चित है। यहीं वजह है कि छोटे से लेकर बड़े तक सपना चौधरी के डांस वीडियो को लेकर इंतजार में रहते है। हाल में ही सपना चौधरी का एक वीडियो जमकर वायरल किया जा रहा है जिसमें डांसर सोने की तागड़ी सांग्स पर धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है। 
 
 | 
Sone ki Tagdi सांग्स पर सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाई आग, वीडियो हो रहा वायरल

HR Breaking News, डिजिटल डेस्क नई दिल्ली, Sapna Choudhary New Dance Video: ऐसा कभी हो सकता है क्या कि सपना चौधरी (Sapna Choudhary) कभी कोई गाना लेकर आएं और वो धूम ना मचाये. ना... बाबा ना... इस बारे में सोचना भी गुनाह है. हरियाणवी क्वीन जब भी कोई गाना लाती हैं उसके सुपर-डुपर हिट होने की पक्की गारंटी होती है. हाल ही में सपना का नया गाना 'सोने की तगड़ी' (Sone Ki Tagdi) रिलीज हुआ. इस गाने ने रिलीज होते ही धूम मचा दी है. 


सपना का नया डांसिंग वीडियो
जब भी हम खुश होते हैं, तो जोर से नाचने-गाने का मन करता है. है ना? वैसे ऐसा सिर्फ आम लोगों के साथ ही नहीं, बल्कि सेलिब्रिटीज के साथ भी होता है. सपना चौधरी ने गाना सुपरहिट होने की खुशी में इंस्टाग्राम पर एक डांसिंग वीडियो पोस्ट किया है. इंस्टा रील में सपना चौधरी 'सोने की  गाने पर झूमती दिखाई दे रही हैं.  


वीडियो में सपना चौधरी ने येलो कलर का प्रिटेंड सूट पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की सलवार और पिंक कलर का दुपट्टा लिया हुआ. सूट के साथ उन्होंने पोनी बनाई हुई है. देसी लुक में सपना का देसी डांस देख कर हर कोई झूमने पर मजबूर हो रहा है. इसलिये कमेंट्स में हर कोई उनकी तारीफ करता दिख रहा है... मानना पड़ेगा कि पहले उन्होंने अपने गाने से लोगों को इंप्रेस किया और अब इंस्टा रील से कमाल करती दिख रही हैं.  


'सोने की तगड़ी' फुल ऑन एंटरटेनमेंट सॉन्ग है, जिसमें सपना चौधरी अपने पति से रूठतीं नजर आती हैं. गाने में सपना चौधरी के डांस मूव्स के साथ-साथ उनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं. इसलिये ये गाना महीने दो महीने नहीं, बल्कि सालों तक शादी-ब्याह जैसे खास मौकों की शान बढ़ाने वाला है. इससे पहले सपना ने 'सोने की तगड़ी' सॉन्ग के बिहाइंड द सीन भी शेयर किये थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था.