Sapna Choudhary ने खरबूजे सी जवानी पर काटा गदर, 6 साल पहले किया था ये डांस
Sapna Choudhary Video Viral : इन दिनों सपना के डांस खरबूजे सी जवानी ने तहलका मचा रखा है। सपना चौधरी (Sapna Choudhary Viral) वो नाम है जो किसी पहचान की मौहताज नहीं है। सपना अपने डांस (Dance Video) के कारण बड़ी बड़ी एक्ट्रेस पर भारी पड़ती है। सपना को चाहने वालों की संख्या लाखों में है। यहां तक की सपना का डांस केवल देश ही नहीं विदेशो में भी देखा जाता है। 13 साल पर स्टेज शो से कैरियर की शुरूआत करने वाली सपना आज एक बड़ा नाम बन चुकी है।
HR BREAKING NEWS (ब्यूरो)। ऐसा कोई नहीं होगा जो सपना चौधरी (Sapna Choudhary Video) को नहीं जानता है। हरियाणवी क्वीन आज लाखों लोगों के दिलों पर राज करती हैं। सपना चौधरी के डांस को देखने के लिए हजारों की भीड़ उमड़ जाती है। सपना की अदाएं इतनी बेहतरीन होती है कि हर कोई दिवाना हो जाता है। सपना केवल हरियाणा ही नहीं, यूपी, बिहार और राजस्थान में भी स्टेज शो करती हैं। सपना चौधरी लंबे समय से अपने डांस के कारण छाई हुई हैं।
ये भी देखें : क्या सपना, क्या गोरी, इस डांसर ने कर दी सबकी छूट्टी
वायरल हो रहा सपना का वीडियो
देसी क्वीन सपना चौधरी जब भी डांस करती हैं तो देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ती है। सोशल मीडिया पर सपना चौधरी के कई पुराने वीडियो वायरल (Sapna Choudhary Video Viral) होते रहते हैं। इन दिनों उनका एक पुराना डांस वीडियो (Sapna Choudhary Dance Video) तेजी से वायरल (viral) हो रहा है जिसमें वो स्टेज पर जबरदस्त ठुमके लगाती दिखाई दे रही हैं। ये वीडियो (viral video sapna) कहने को काफी पुराना है लेकिन इन दिनों यूट्यूब पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
ये भी देखें : Petrol Pump पर तेल डलवाते समय केवल 0 पर ध्यान न रखें , ऐसे होता है आपके साथ खेल
खरबूजे सी जवानी पर काटा गदर
सपना चौधरी इस वीडियो में ‘खरबूजे सी जवानी पर डांस करते देखी जा रही हैं। गाने पर सपना इतना दमदार डांस कर रही हैं कि वहां मौजूद हर किसी के पसीने छूट जा रहे हैं। सपना का ये डांस वीडियो 6 साल पुरानी है। इसमें सपना अब के मुकाबले पतली नजर आ रही है और एनर्जेटिक डांस करते दिख रही है।
सपना चौधरी की एक घंटे की फीस
सपना चौधरी की एक स्टेज शो (Stage) की फीस की बात करें तो वो लाखों में चार्ज करती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार सपना एक प्रोग्राम के करीब 25 लाख रुपये तक फीस वसूल करती हैं। Sapna Choudhary के ज्यादातर शोज और इवेंट शाम से शुरू होते हैं।
इनमें हजारों की भीड़ होती है जिनके सामने उन्हें डांस (Sapna Dance) करना होता है। हालांकि सपना सलवार सूट ही परफॉर्म करती हैं। वहीं 1 से 2 घंटे स्टेज शो के लिए सपना चौधरी की फीस (Sapna Choudhary Fee) तीन लाख से शुरू है। अपने स्टारडम को देखते हुए सपना हर साल अपनी फीस बढ़ रही है। फैंस भी सपना की एक झलक के लिए नोटों की बरसात करने को तैयार रहते हैं ।