home page

PM Kisan Yojna : खुशखबरी! अब इन किसानों के खाते में चार-चार हजार रुपए डालेगी सरकार, बस करना होगा ये काम ​​​​​​​

किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। अब केंद्र सरकार किसानों के खाते में 4-4 हजार रुपए डालने जा रही है। जिसके लिए किसानों को बस एक छोटा सा काम करना होगा। चेक करें डिटेल।
 
 | 

HR Breaking News : नई दिल्ली : पीएम किसान योजना में केंद्र सरकार ने बड़ा बदलाव करते हुए ई-केवाईसी कराने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर दिया है। 10 करोड़ से भी ज्‍यादा क‍िसानों को सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर बड़ी राहत दी गई है।
PM Kisan e-kyc Last Date: पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि के 10 करोड़ से भी ज्‍यादा क‍िसानों को सरकार की तरफ से एक बार फ‍िर बड़ी राहत दी गई है. अगर आपने सरकार की तरफ से दो बार ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ाए जाने पर भी अभी तक यह काम नहीं क‍िया है तो यह खबर आपके काम की है।

जी हां, सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण विभाग ने ई-केवाईसी (PM Kisan e-kyc) की अंत‍िम‍ त‍िथ‍ि को बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर द‍िया है. पहले यह त‍िथ‍ि 31 जुलाई थी. सरकारी सूत्रों के अनुसार अभी काफी कम क‍िसानों ने ई-केवाईसी (e-kyc) कराई है, इस कारण सरकार ने एक बार फ‍िर त‍िथ‍ि को आगे बढ़ाने पर विचार चल रहा है।


ये खबर भी पढ़ें : PM Kisan: आज ही कर लें किसान ये काम नहीं तो रुक जाएगी 12वीं किस्त, जानें डिटेल्स


अब Last date बढ़ने की संभावना कम


कृष‍ि व‍िभाग के सूत्रों का कहना है क‍ि सरकार की तरफ से 12वीं क‍िस्‍त e-kyc नहीं कराने वाले क‍िसानों को नहीं दी जाएगी. इसल‍िए यह प्रक्र‍िया करानी जरूरी है. आपको बता दें सबसे पहले सरकार की तरफ से e-kyc की तारीख 31 मार्च तय की थी. इसके बाद इसे बढ़ाकर 31 मई और 31 जुलाई क‍िया गया. अब इसे बढ़ाकर 31 अगस्‍त कर द‍िया गया है. इसके बाद अंत‍िम त‍िथ‍ि बढ़ने की संभावना कम है।


ये खबर भी पढ़ें : PM Kisan Yojna : ये गलतियां कर लें ठीक, आ जाएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

12वीं किस्त के 2 नहीं चार हजार रुपए आएंगे


पीएम क‍िसान न‍िध‍ि की 12वीं क‍िस्‍त का पैसा अगस्‍त से स‍ितंबर के बीच आएगा. सूत्रों का दावा है क‍ि 12क‍िस्‍त स‍ितंबर के पहले हफ्ते में आ सकती है। इससे पहले पीएम मोदी ने 31 मई को क‍िसानों के खाते में पीएम क‍िसान न‍िध‍ि के 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर क‍िए थे. ज‍िन क‍िसानों को अभी तक भी 11वीं क‍िस्‍त का पैसा नहीं म‍िला है, ऐसे क‍िसानों को इस बार 12वीं क‍िस्‍त के रूप में 4 हजार रुपये द‍िए जाएंगे।

ऐसे कराएं ई-केवाईसी


ई-केवाईसी कराने के ल‍िए पहले पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं.
यहां फार्मर कॉर्नर में माउस ओवर करके ई-केवाईसी टैब पर क्लिक करें.
खुलने वाले नए वेब पेज पर आधार नंबर दर्ज करें और सर्च टैब पर क्लिक करें. 
आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- यहां ओटीपी सब्मिट करने के बाद क्लिक करें.
- आधार रजिस्टर्ड मोबाइल ओटीपी दर्ज करें और हो गया आपका ई-केवाईसी।


ये है PM Kisan Samman Nidhi


क‍िसानों की आमदनी बढ़ाने और उन्‍हें आर्थ‍िक रूप से सशक्‍त बनाने के ल‍िए मोदी सरकार ने पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) योजना की शुरुआत की थी। योजना के तहत हर साल पात्र क‍िसानों को 6000 रुपये देने का प्रावधान है. यह पैसा हर साल क‍िसानों को 2-2 हजार रुपये की तीन क‍िस्‍तों में द‍िया जाता है।