home page

PM Kisan Yojna : ये गलतियां कर लें ठीक, आ जाएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

अगर आप पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो ये खबर जरूर पढ़ लें। आज ही कुछ जरूरी चीजों में सुधार करना होगा ताकि आपकी 12वीं किस्त आसानी से मिल सके। जानिए डिटेल।
 | 
PM Kisan Yojna : ये गलतियां कर लें ठीक, आ जाएगी पीएम किसान योजना की 12वीं किस्त

HR Breaking News : नई दिल्ली : अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो तो परेशान मत हों।
PM Kisan Latest Updates: पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त का इंतजार करोड़ो किसानों को है। उनका इंतजार इस महीने या 15 सितंबर तक खत्म हो सकता है। ई-केवाईसी की लास्ट डेट भी अब बीत चुकी है, इसके बावजूद आपकी ₹2000 किस्त लटक सकती है। किस्त लटकने की कई वजह हो सकती हैं।

मसलन ईकेवाईसी का पूरा न हो, आधार और बैंक खाता पर नाम की स्पेलिंग मिसमैच हो। 
अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो तो परेशान मत हों। 


ये खबर भी पढ़ें : Multibagger Stocks: अडानी ग्रुप के स्टॉक के इस शेयर ने निवेशकोें को कर दिया मालामाल, 360 के बन गए 2990 रुपये


ऑनलाइन ठीक करवा सकते हैं कमियां


आप अपनी सभी परेशानियों को पीएम किसान पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर दर्ज करा कर उन्हें दूर करा सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे सारी दिक्कतें दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे...
सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं और यहां दाएं साइड में फार्मर कार्नर पर जाएं और सबसे नीचे दिए गए बाक्स Help Desk पर क्लिक या टैप करें। अगर आपको अपने किसी समस्या को उठाना है तो रजिस्टर क्वैरी को चेक करें। इसके बाद अपना आधार नंबर या बैंक खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर Get Details पर क्लिक करें। 


ये खबर भी पढ़ें : Tata Group Share टाटा का शेयर निवेशकों के करेगा वारे न्यारे, 125 रुपए पर जाने की उम्मीद


पेमेंट से संबंधित समस्या है तो ऐसे होगी दूर


एक अलग पेज खुलेगा इसमें ग्रिवांस टाइप में अगर खाता संख्या सही न हो, ऑनलाइन अप्लीकेशन एप्रूवल के लिए लटका हो, किस्त आई न हो, ट्रांजैक्शन फेल हो गया हो, आधार करेक्शन में दिक्कत आ रही हो, जेंडर सही नहीं भरा गया हो, पेमेंट से संबंधित कोई समस्या आ रही हो या ओटीपी बेस्ड ईकेवाईसी या बायोमेट्रिक ईकेवाईसी को लेकर कोई दिक्क्त है, तो इनमें से किसी एक को चुनें।
इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें। इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें। इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।
इसके बाद नीचे दिए गए बॉक्स में अपनी शिकायत या समस्या लिखें और इमेज कोड डालने के बाद सबमिट कर दें। इसको ट्रैक करने के लिए तीसरे स्टेप पर जाएं और Know the Query Status को चेक करें।
इसके बाद क्वैरी आईडी या आधार नंबर, या खाता संख्या या फिर मोबाइल नंबर डालकर अपनी शिकायत का स्टेटस देख सकते हैं।

प्रमोटेड आर्टिकल्स


अमित शाह के ऐलान के बाद कन्फ्यूजन, बिहार में BJP-जेडीयू साथ चुनाव तो लड़ेंगे लेकिन NDA का चेहरा कौन ?
एक निवेश से दूसरी आय?
बांदा में महिला से अभद्रता, बाल पकड़कर घसीटा, फिर जेठ ने प्राइवेट पार्ट में डाला मिर्च का पाउडर
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर मिर्ची बाबा ने की आपत्तिजनक टिप्पणी, बीजेपी ने जताई आपत्ति; कार्रवाई की मांग
शरद पवार के मोहरे थे संजय राउत, काम निकला इसलिए गिरफ्तारी पर चुप; एकनाथ शिंदे गुट का तंज
 
फिर भी दिक्कत हो तो मिलाएं ये नंबर
पीएम किसान टोल फ्री नंबर: 18001155266
पीएम किसान हेल्पलाइन नंबर:155261
पीएम किसान लैंडलाइन नंबर्स: 011—23381092, 23382401
पीएम किसान की नई हेल्पलाइन: 011-24300606
पीएम किसान की एक और हेल्पलाइन है: 0120-6025109
ई-मेल आईडी: pmkisan-ict@gov.in