home page

Cruise Package: बेहद कम खर्च में करें लग्जरी क्रूज घूमने का सपना साकार, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज

IRCTC Antara River Sutra Cruise Package: अगर आपका लग्जरी क्रूज (Luxury Cruise) में घूमने का सपना है तो आपको सपने को IRCTC साकार कर सकता है। IRCTC इसके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। जानें इसके बारे में पूरी जानकारी..
 | 
Cruise Package:  बेहद कम खर्च में करें लग्जरी क्रूज घूमने का सपना साकार, IRCTC लेकर आया शानदार टूर पैकेज

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन यानी IRCTC समय-समय पर टूरिस्ट्स के लिए आकर्षक ऑफर लाता ही रहता है। अब IRCTC एक नया एक स्पेशल टूर पैकेज(special tour package) आया है। अगर आप इन दिनों लग्जरी क्रूज (Luxury Cruise) में घूमने के सपने को पूरा करना चाहते हैं तो  IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है।  इस पैकेज में आपको रहने और खाने दोनों को सुविधा मिलेगी।  कोलकाता (Kolkata) को उसकी खूबसूरती, खाने और स्पेशल कल्चर के लिए जाना जाता है।  ऐसे में आप भी इन सभी चीजों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज (Antara River Sutra Cruise)  पैकेज के फायदा उठाएं। 

इसे भी देखें : IRCTC बेहद कम रेट में दे रहा कोलकाता के साथ अंडमान-निकोबार घूमने को मौका

इंडियन रेलवे आईआरसीटीसी(IRCTC) के साथ मिलकर टूररिस्ट के लिए यह स्पेशल पैकेज (Antara River Sutra Cruise) लेकर आया है।  अगर सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर के महीने में कोलकाता लग्जरी  क्रूज में घूमना चाहते हैं तो इस टूर पैकेज में बुकिंग कराएं।  हम आपको इस लग्जरी क्रूज के डिटेल्स (Antara River Sutra Cruise Details) के बारे में बताते हैं-

IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी 


अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस बारे में ट्वीट करके IRCTC ने जानकारी दी है कि अंतरा रिवर सूत्र क्रूज पैकेज के द्वारा आप लग्जरी क्रूज का फायदा उठा सकते हैं।  इस पैकेज के लिए आपको 26,250 रुपये खर्च करने होंगे और यह पैकेज कुल 3 दिन और 2 रात का होगा। 


जानें पैकेज के बारे में 

  • पैकेज का नाम-Antara River Sutra Cruise package ex। Kolkata
  • पैकेज की अवधि-3 दिन और 2 रात
  • डिस्टिनेशन-कोलकता-फुलिया-बांसबेरिया-चंदननगर-कोलकता
  • ट्रेवलिंग डेट- 9 सितंबर, 23 सितंबर, 7 अक्टूबर, 20 अक्टूबर, 4 नवंबर, 25 नवंबर, 9 दिसंबर और 16 दिसंबर
  • होटल/केबिन-20 डीलक्स केबिन

ये मिलेंगी सुविधाएं

आपको रात में रुकने की सुविधा मिलेगी। 
क्रूज में आपको गाइड की सुविधा मिलेगी। 
सभी जगहों पर एंट्री फ्री मिलेगी। 
हर जगह कैमरा फोटो खींचने के लिए मिलेगा।   

और देखें : IRCTC रेलवे बेहद कम रूपए में दे रहा गोवा से लद्दाख तक घूमने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

क्रूज पैकेज के लिए देना होगा इतना शुल्क 

1.  इस क्रूज पैकेज के में अकेले ट्रैवल करने पर आपको 26,250 रुपये देने होंगे। 
2.  वहीं दो लोगों को  45,938 रुपये देने होंगे। 
3.  बच्चों के लिए आपको 39,375 का शुल्क देना होगा शुल्क। 
4.  अंतरा लग्जरी रिवर क्रूज पैकेज में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=CDRC01 पर विजिट करके जानकारी लेनी होगी।