NCR की इन मार्केट में मिलता है Delhi से भी सस्ता सामान, दूर दूर से शॉपिंग करने आते हैं लोग
Delhi cheapest market : जब बात शॉपिंग करने की आती है तो ऐसे में सभी सस्ते बाजारों की तलाश करना शुरू कर देते हैं। अगर आप भी शॉपिंग करने के लिए सस्ती मार्केट खोज रहे हैं तो आज हम आपको दिल्ली व एनसीआर (NCR cheapest marke) की उन बाजारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर हर प्रकार का सामान कम से कम रेट में मिल जाता है। यहां से खरीदारी करने के लिए लाखों लोग दूर दूर से आते हैं।
HR Breaking News - (NCR cheapest market)। सस्ते में शॉपिंग करने की बात आती है तो ज्यादातर लोगों के दिमाग में दिल्ली व एनसीआर का नाम आता है। यहां पर शॉपिंग के लिए कई सस्ती मार्केट हैं, जहां से कम से कम रेट में अच्छी क्वालिटी का सामान खरीद सकते हैं, लेकिन आज हम आपको दिल्ली के बाजारों से भी सस्ती मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।
हम जिन मार्केट के बारे में बात कर रहे हैं। वह फरीदाबाद और गुरुग्राम के बाजार (Gurugram Cheapest Market) हैं। ये बाजार दिल्ली की सरोजनी मार्केट (Delhi Sarojini Market) से भी सस्ते हैं। यहां पर आपको अच्दी क्वालिटी वाला सामान बेहद ही सस्ते में मिल जाएगा। यहां से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर दूर से आते हैं। फरीदाबाद में कई ऐसी मार्केट है जहां पर 50 से 100 रुपये में अच्छे कपड़े खरीद सकते हैं। वहीं, महंगे ब्रांड का कपड़ा भी कीफायती दामों पर मिल जाता है।
सदर बाजार -
रास्ते में शॉपिंग करने के लिए अक्सर लोग दिल्ली के सदर बाजार (Delhi Sadar Bazar) में जाते हैं। यहां पर बेहद ही कम दामों पर अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाता है, लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऐसा एक सदर बाजार गुरुग्राम में भी है। गुरुग्राम में इस मार्केट को रत्न के नाम से जाना जाता है। अगर आप गुरुग्राम (Gurugram Sadar Bazar) घूमने या फिर दोस्तों और पार्टनर के साथ नाइटलाइफ एंजॉय करने के लिए जा रहे हैं तो सदर बाजार से शादी के लिए बेहद कम रेट पर सामान किराए पर भी मिल जाता है।
गलेरिया मार्केट -
गुरुग्राम लग्जरी और तेजी से विकसित होने वाला शहर है गुरुग्राम को महंगे शहरों में गिना जाता है लेकिन यहां पर कई ऐसे बाजार है जिनमें से आप ब्रांडेड और स्टाइलिश कपड़े कम से कम कीमत में खरीद सकते हैं गुरुग्राम (Gurugram Galleria Market) के DLF से 4 में बने गैलरिया मार्केट भी सस्ते बाजारों में शामिल है अन्य बाजारों के मुकाबले इस मार्केट में आपको कम रेट में अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाएगा।
बल्लभगढ़ मार्केट -
अगर आप कपड़ों से लेकर हर छोटी बड़ी वस्तु एक ही मार्केट से खरीदना चाहते हैं तो आपको फरीदाबाद के बल्लभगढ़ बाजार (Gurugram Ballabhgarh Market)
में जरूर जाना चाहिए।
यह एक ऐसा बाजार है, जहां पर आपको हर प्रकार की चीज कम रेट में मिल जाएगी। इस बाजार को ऑल इन बाजार भी कहा जाता है। यहां पर काफी कम रेट में अच्छी क्वालिटी की चीज मिलती हैं। अगर आप सर्दियों के लिए शॉपिंग करना चाहते हैं तो इस बाजार से 500 में सर्दी के लिए शॉपिंग कर सकते हैं। लड़कियों के लिए इस बाजार में वुलन के कुर्ते के सेट अच्छी क्वालिटी और कम रेट में मिलते हैं। यहां से शॉपिंग करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं।
ओल्ड फरीदाबाद मार्केट -
स्टाइलिश और बेस्ट क्वालिटी के कपड़े खरीदने की आती है तो हर कोई महंगे से महंगे शोरूम का नाम बता देता है, लेकिन अगर आप कम बजट में यही कपड़े खरीदना चाहते हैं तो आप फरीदाबाद में ओल्ड फरीदाबाद मार्केट (Old Faridabad Market) विजिट कर सकते हैं। यह मार्केट दिल्ली के सरोजिनी नगर और लाजपत नगर की तरह सस्ती शॉपिंग के लिए दुनिया भर में फेमस है।
यहां से कपड़े खरीदने के लिए लोग दूसरे राज्यों से आते हैं। इस मार्केट में आपको हर सीजन के हिसाब से कपड़े मिल जाएंगे। इसके साथ ही आप घर से जुड़ी छोटी और बड़ी वस्तु भी खरीद सकते हैं। इस बाजार में आए दिन भारी भीड़ रहती है।
