home page

Punjab Elections 2022 LIVE एक व्यक्ति के लिए वोट मांग रहे पंजाब के तमाम कलाकर, जानिये आखिर कौन है ये व्यक्ति

Punjab Election News पंजाब विधानसभा के चुनाव हो रहे हैं और कल इसके लिए वोटिंग होनी है। पंजाब विधानसभा में एक ऐसी सीट है जहां पंजाब के जाने-माने कलाकार सिर्फ एक व्यक्ति के लिए वोट मांगते दिख रहे हैं। यह तमाम कलाकार अपनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए और हलके में जाकर लोगों से एक व्यक्ति के लिए वोट मांग रहे हैं।

 | 
Punjab Elections 2022 LIVE

इन कलाकारों में प्रसिद्ध गायक बब्बू मान, रंजीत बाबा, गगन कोकरी, एमी विर्क, सोनिया मान, रुपिंदर हांडा समेत कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हैं। ये सभी कलाकार पंजाब विधानसभा की अमरगढ़ सीट से चुनाव लड़ रहे सिमरनजीत सिंह मान के लिए वोटों की अपील कर रहे हैं।

Haryana News बेटी बचाओ पेटी पढ़ाओ अभियान कैसे करेगा काम, डिपो में बंद खड़ी पिंक बसें

 हम आपको बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के प्रधान हैं और वह अमरगढ़ से विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं। सिमरनजीत सिंह मान 1984 में हुए सिख दंगों के बाद चर्चा में आए। उनकी पार्टी शिरोमणि अकाली दल अमृतसर 1984 के बाद बनी।

 

इस पार्टी का 1990 और 1992 के इलेक्शन में पंजाब में काफी दबदबा देखने को मिला। तमाम लोकसभा की सीटें शिरोमणि अकाली दल अमृतसर के उम्मीदवारों ने जीती। सिमरनजीत सिंह मान भी सांसद रह चुके हैं और इस बार विधानसभा का चुनाव अमरगढ़ से लड़ रहे हैं।

 

गौरतलब है कि मंगलवार को पंजाबी एक्टर दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत हो गई थी दीप सिद्धू भी सिमरनजीत सिंह मान के चुनाव प्रचार में शामिल थे। उन्होंने हल्के में जाकर सिमरनजीत सिंह मान के लिए वोट भी मांगे और मंगलवार को वह दिल्ली से पंजाब सिमरनजीत सिंह मान के चुनाव के लिए ही रहे थे। इस दौरान रास्ते में सोनीपत के खरखोदा के पास दीप सिद्धू का एक्सीडेंट हो गया। इस हादसे में उनकी मौत हो गई।

हरियाणा HARYANA कोर्ट की पुलिस को कहा- आम जनता को इंसाफ के लिए पुलिस के पास नहीं देवता का पास जाना चाहिए

 

इसके बाद अब तमाम कलाकार सिमरनजीत सिंह मान के चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं और सिमरनजीत सिंह मान को वोट देने की जनता से अपील कर रहे हैं। रंजीत बाबा ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा है कि अमरगढ़ वालों इस बार बापू सिमरनजीत सिंह मान को जीता कर विधानसभा भेजो।

 

इसी तरीके से बब्बू मान में भी लोगों से सिमरनजीत सिंह मान के लिए वोट देने की अपील की है। पंजाब की मशहूर एक्ट्रेस सोनिया मान भी लगातार पिछले दिनों से उनके चुनाव प्रचार में लगी हुई है। वहीं रुपिंदर हांडा भी हलके का दौरा कर उनके पक्ष में प्रचार करती दिखाई दी।

 

गगन कोकरी ने भी उनके साथ मिलकर वोट मांगे। ऐसे नहीं अब देखना यह होगा कि तमाम कलाकारों के समर्थन और वोटों की अपील के बाद अमरगढ़ के लोग किस को यहां से जीता कर विधानसभा भेजते हैं।