Anand Mahindra Tweet: शिक्षक ने बनाई ऐसी सोलर कार, आनंद महिद्रा ने तारीफ कर मदद का दिया ऑफर
HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): प्रसिद्ध उद्योगपति व महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) अक्सर लोगों के हुनर की तारीफ करते रहते हैं। इसके लिए वे सहायता भी करते रहते हैं। हाल में भी उन्होंने एक शिक्षक के काम की ट्विटर पर तारीफ की है। शिक्षक ने सोलर कार बनाई है।
इसे भी देखें : रेस्टोरेंट से ‘ब्यूटी क्वीन’ नेे चुराई 20 करोड़ की शराब, चार देशों की पुलिस ने किया ऐसे काबू
दरअसल, कश्मीर के रहने बिलाल अहमद(Bilal Ahmed) ने सोलर एनर्जी से चलने वाली खास कार बनाई है। बिलाल ने अपने सपनों की कार बनाने में 11 साल की परिश्रम किया है। पेशे से गणित के शिक्षक अहमद कारों के शौकीन हैं। इस पर प्रसिद्ध उद्योगपति व महिंद्रा ग्रुप (Mahindra Group) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने बिलाल अहमद की सोलर कार का एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है। ट्विटर पर इस वीडियो ने फिर सुर्खियां बटोरीं हैं। आनंद महिंद्रा के शेयर करते ही वीडियो वायरल (viral video) हो गया है।
जानें क्या कहा आनंद महिंद्रा ने?
आनंद महिंद्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘ मैं बिलाल के इस प्रोटोटाइप को विकसित करने की सराहना करता हूं। इस डिजाइन को अमल में लाने की जरूरत है और इस तरह की कारों का उत्पादन होना चाहिए।’ महिंद्रा ने कहा कि शायद महिंद्रा रिसर्च वैली(Mahindra Research Valley) में हमारी टीम इस डिजाइन को डेवलप करने में बिलाल के साथ काम कर सकती है। ट्विटर पर महिंद्रा के इस ट्वीट की जमकर तारीफ हो रही है और यूजर्स इसे लाइक कर रहे हैं।
और देखें : Google Map डायरेक्शन से परेशान युवक ने की शिकायत, गूगल ने दिया शायरी में ऐसा जवाब
दरवाजों पर भी लगे हैं सोलर पैनल
सोलर कार की बात करें तो इसके गुलविंग दरवाजों में भी सोलर पैनल लगे हुए हैं। अहमद की कार के इस डिजाइन की बदौलत न केवल अपनी कार को स्टाइलिश बनाया बल्कि कार चलाने में योगदान देने के लिए दरवाजों का भी इस्तेमाल किया है। अहमद ने कार को रीजेनरेटिव ब्रेकिंग से भी लैस किया है।
कम रोशनी में काम करते हैं सोलर पैनल
बिलाल ने बताया कि ईंधन की बढ़ती कीमतों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने सौर ऊर्जा से चलने वाला वाहन बनाने का फैसला किया। उन्होंने चेन्नई में एक निर्माता से सौर पैनल मंगवाए और ऐसे पैनल चुने जो कम रोशनी में भी पर्याप्त बिजली का उत्पादन कर सकें। उन्होंने कहा, “कश्मीर में, ज्यादातर समय धूप कम निकलती है। मैंने ऐसे सौर पैनलों का इस्तेमाल किया जो कम धूप के दिनों में भी सही से काम कर सकें। ”
