home page

Viral News: रेस्टोरेंट से ‘ब्यूटी क्वीन’ नेे चुराई 20 करोड़ की शराब, चार देशों की पुलिस ने किया ऐसे काबू

Viral News: यदि आपके कहें कि किसी मॉडल ने 20 करोड़ चुरा ली है। उसको पकड़ने के लिए चारा देशों की पुलिस ने साझा सर्च ऑपरेशन चलाया तो आप मानोगे नहीं। लेकिन ऐसा सचमुच हुआ है। 
 | 
मॉडल ने रेस्टोरेंट से चुराई 20 करोड़ की शराब, चार देशों की पुलिस ने किया ऐसे काबू

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):  दरअसल, प्रिसिला लारा ग्वेरा(Priscilla Lara Guevara) नामक मॉडल मेक्सिको(Mexico) की रहने वाली हैं। उन्हें हाल ही में एक रोमानियाई-डच साथी के साथ वाइन चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पिछले साल अक्टूबर में क्रोएशिया(Croatia) के एक लग्जरी रेस्टोरेंट से 2.44 मिलियन डॉलर (19 करोड़ रुपये से अधिक) मूल्य की वाइन की चोरी की थी।

इसे भी देखें : पति को भेजा क्रीम लेने, पीछे पत्नी ने किया ये काम

मामले में पुलिस ने 29 साल की मॉडल को उसके एक साथी के साथ अरेस्ट किया गया है प्रिसिला मेक्सिको में Miss Earth-2016 भी रह चुकी हैं उन्हें मेक्सिकन ‘ब्यूटी क्वीन’ के तौर पर भी जाना जाता है केस में फंसने के बाद से चर्चा में है। 
 

 


एक रिपोर्ट के अनुसार, प्रिसिला और उनके साथी को 45 बोतल बेशकीमती वाइन और एक दुर्लभ 19वीं सदी की शराब की बोतल चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कथित तौर पर उन्होंने रेस्टोरेंट में किचन सर्विस बंद होने के बाद वेटर को ऑर्डर देकर उसका ध्यान बांटा और फिर चोरी-छिपे मास्टर चाबी से दरवाजा खोलकर शराब के गोदाम में दाखिल हो गए। उन्होंने महंगी बोतलों को अपने बैग में भरा और रेस्टोरेंट छोड़कर रफूचक्कर हो गए।

और देखें : हफ्ते में 5 दिन काम, सैलरी एक करोड़, फिर भी नहीं मिल रहे लोग

 
सीसीटीवी में उन्हें होटल छोड़ते वक्त बैग ले जाते हुए देखा गया। चोरी की घटना के बाद हड़कंप मच गया। प्रिसिला और उनके साथी की तलाश के लिए स्पेनिश, डच, क्रोएशियाई और रोमानियाई पुलिस के साथ-साथ इंटरपोल की मदद ली गई थी। आखिर में बॉर्डर पार करते वक्त उन्हें क्रोएशिया की पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल, प्रत्यर्पण की प्रक्रिया अभी लंबित है। रिपोर्ट के मुताबिक, यह जोड़ा क्रोएश में ही रह रहा था। उन्हें अब स्पेन प्रत्यर्पित किया जाना है।