home page

UPSC/IAS Success Story: पहले मॉडलिंग में बनाई पहचान फिर पहले ही प्रयास में बन गईं IAS अफसर

 UPSC/IAS Aishwarya Sheoran Success Story: आज हम ऐसे युवती की कहानी बताना चाह रहे हैं, जिसने मॉडलिंग और ब्यूटी कंपीटीशन में अच्छी खासी पहचान बनाई हैं। इसके बावजूद उन्होंने लोक सेवा का मार्ग चुनने का फैसला लिया है। खास बात तो ये है कि उसने पहले ही यूपीएससी की परीक्षा के पहले ही प्रयास में सफल होकर आईएएस अधिकारी(IAS Officer) बनकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जानें इनके और इनकी सफलता के बारे में..
 | 
UPSC/IAS Success Story: पहले मॉडलिंग में बनाई पहचान फिर पहले ही झटके में बन गई IAS अफसर 

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क):   संघ लोक सेवा आयोग(UPSC) की हर वर्ष परीक्षा का आयोजन करता है। इसमें लाखों अभ्यार्थी परीक्षा देते हैं, परंतु सफलता चंद लोगों को ही मिलती है। परंतु कई ऐसे भी शख्स होते हैं, जो अपना जमा-जमाया कॅरिअर को छोड़कर इसमें आना चाहते हैं। आज हम एक ऐसे यूपीएससी पास आउट महिला पर्सन के बारे में बात करना चाहते हैं। जो पहले बहुत अच्छी लाइफ जी रही थी। उन्होंने अपनी संतरंगी लाइफ को लोक सेवा में आनी की सोची। हम बात कर रहे हैं ऐश्वर्या श्योराण (Aishwarya Sheoran) की। ऐश्वर्या श्योराण मॉडलिंग और ब्यूटी कंपीटीशन में अच्छी खासी पहचान बनाई हैं। बता दें कि ऐश्वर्या फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट भी रह चुकी हैं। ऐश्वर्या ने पहले ही प्रयास में आईएएस बनकर बड़ी कामयाबी हासिल की है।

इसे भी देखें : गांव की बेटी ने पास की IAS की परीक्षा, जानिए IAS ममता यादव की स्टोरी


राजस्थान के चूरू के रहने वाली ऐश्वर्या श्योराण(Aishwarya Sheoran)  ब्यूटी विद ब्रेन का शानदार उदाहरण हैं। 2014 में क्लीन एंड क्लियर फेस फ्रेश और 2016 में फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी हैं ऐश्वर्या श्योराण ने परिवार के साथ ही प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। 

एक मॉडल से IAS बनने का सफर कुछ ऐसा रहा


ऐश्वर्या श्योराण(Aishwarya Sheoran)  ने बिना किसी कोचिंग क्लास में गए यूपीएससी की परीक्षा को पास किया। ऐश्वर्या ने 10 महीने घर पर ही तैयारी की और पहले ही प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में 93वीं रैंक हासिल करने में सफल रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले ऐश्वर्या श्योराण एक मॉडल थीं। उन्होंने 2018 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू की। 


ऐश्वर्या साल 2016 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी थी। इस दौरान ऐश्वर्या(Aishwarya Sheoran)  फेमिना मिस इंडिया 2016 में 21वीं फाइनलिस्ट भी रहीं। उन्होंने अपनी मां के लिए इस मुकाम तक पहुंच कर दिखाया, पर अब उनके सपने की बारी थी।  साल 2015 में मिस दिल्ली का ताज  ऐश्वर्या ने जीता था। 2014 में उन्हें मिस क्लीन एंड केयर फ्रेश फेस चुना जा चुका था। ऐश्वर्या श्योराण ने अपनी स्कूली शिक्षा चाणक्यपुरी के संस्कृति स्कूल से की थी।उन्होंने 12वीं कक्षा में 97.5 फीसदी नंबर हासिल किए थे और स्कूल टॉपर भी रही थी। ऐश्वर्या ने दिल्ली के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

और देखें : खूबसूरती में टीना डाबी से कम नही है IAS रिया डाबी, Instagram पर आ रहे ये कॉमेंट्स

IIM इंदौर में हुआ था सिलेक्शन


ऐश्वर्या श्योराण(Aishwarya Sheoran)  को 2018 में आईआईएम इंदौर (IIM Indore) में चुना गया था लेकिन उनका ध्यान यूपीएससी परीक्षा को क्रैक करने पर फोकस था। जिसे  ऐश्वर्या ने पूरी मेहनत के साथ हासिल भी किया।