home page

Viral News: आश्चर्य की बात! बाइक में पेट्रोल कम होने पर पुलिस ने काटा चालान

Challan for sufficient fuel in bike:  हाल में एक शख्स का मोटरसाइकिल में तेल कम होने पर चालान हुआ है। देखने में ये बात असंभव लगती है। लेकिन ऐसा हुआ है। जानें पूरा मामला..   
 | 
Viral News: आश्चर्य की बात! बाइक में तेल कम होने पर पुलिस ने काटा चालान

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): क्या आपको पता है कि किसी की बाइक में तेल कम होने पर उस पर जुर्माना हुआ हो। जी हां, यह सच बात है। ऐसा एक शख्स के साथ हुआ है। वह रोड पर ड्राइविंग कर रहा था, इस दौरान उसे एक पुलिसकर्मी ने रोका और चालान कर दिया। ये वाकया हुआ है केरल (Kerala) के एक शख्स के साथ। इस शख्स का नाम बेसिल श्याम (Basil Syam) नाम है। हां, आपने उसे सही पढ़ा। फेसबुक पर पोस्ट के मुताबिक, बेसिल से 250 रुपये लिए गए थे। उन्होंने साइट पर केरल ट्रैफिक पुलिस (Kerala Traffic Police) द्वारा भेजे गए ई-चालान (e-challan) की एक तस्वीर शेयर की और यह वायरल हो गई।

इसे भी देखें : दंपती ने लॉटरी में जीते 1764 करोड़ रुपये, अब करेंगे पूरी दुनिया की सैर


दरअसल, घटना के वक्त बेसिल श्याम काम पर जा रहे थे। वह एक तरफा सड़क पर विपरीत दिशा में गाड़ी चला रहा था जब उसे एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने रोका। उन्हें 250 रुपये का जुर्माना देने के लिए कहा गया, जिसका उन्होंने विधिवत पालन किया और चले गए। हालांकि कार्यालय पहुंचकर उन्होंने चालान चेक किया। वह यह जानकर हैरान रह गया कि वास्तव में पर्याप्त ईंधन के बिना ड्राइविंग करने के लिए उस पर जुर्माना लगाया गया था।

फेसबुक पर एक लंबी पोस्ट में बेसिल ने अपनी कहानी बताई। उसने दावा किया कि वह कम ईंधन में गाड़ी नहीं चला रहा था और उसकी मोटरसाइकिल का टैंक लगभग हमेशा भरा रहता है। Syam एक Royal Enfield Classic 350 चला रहा था।

और देखें : मैडम ने छात्रा को बोला- तू कुछ नहीं कर पाओगी, दो साल बाद लड़की ने दिया ऐसा मुंहतोड़ जवाब, देखकर सभी कर रहे तारीफ

पोस्ट के कैप्शन के मुताबिक, चालान की तस्वीर वायरल होने के बाद बेसिल को मोटर वाहन विभाग के एक अधिकारी का फोन भी आया। शख्स ने बेसिल को इस तरह के सेक्शन के अस्तित्व के बारे में बताया लेकिन यह भी कहा कि यह दोपहिया और निजी वाहनों के लिए लागू नहीं है। यह केवल बसों जैसे सार्वजनिक परिवहन पर लागू होता है।