home page

Viral Video: ‘बुलेट’ सॉन्ग पर युवती ने किया ऐसा शानदार डांस, लोग बोले- इसके आगे तो ओरिजनल भी फेल

Bullet Song Girl Dance Video: सोशल मीडिया पर लोग डांस के एक से बढ़कर वीडियो शेयर करते हैं। हाल ही में एक लड़की का डांस करने का वीडियो वायरल हो रहा है। वो साउथ सॉन्ग ‘बुलेट’ पर धमाकेदार डांस कर सबका ध्यान खींच रही है। अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं। देखें वीडियो.. 
 | 
‘बुलेट’ सॉन्ग पर युवती ने किया ऐसा शानदार डांस, लोग बोले- इसके आगे तो ओरिजनल भी फेल

HR Breaking News,(डिजिटल डेस्क): आजकल डांस वीडियो लोग बहुत बना रहे हैं। इनमें हर उम्र वर्ग के लोग शामिल होते हैं। फिर चाहे वो युवा हों, बच्चे हों या फिर बुजुर्ग ही क्यों न हो। सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांस रील्स बनाकर लोग शेयर करते हैं और प्रसिद्धि पाते हैं। अब एक लड़की का डांस वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वो साउथ इंडियन सॉन्ग ‘बुलेट’ पर धमाकेदार डांस कर सबका ध्यान खींच रही है। लडकी के डांस को देख कुछ लोग तो उसे ओरिजनल से भी बेहतर बता रहे रहैं। 

इसे भी देखें : सरकारी नौकरी लगते ही पति को नहीं पहचान रही पत्नी, युवक ने बताई सारी कहानी

लड़की का धमाकेदार डांस


वायरल हो रहे इस डांस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़की साउथ इंडियन गेटअप में पार्क के समने खड़ी है। फिर जैसे ही म्यूजिक बजता है वो उस पर डांस करना शुरू करती है। उसके डांस स्टेप्स काफी शानदार और गाने से बिल्कुल मैच करने रहे हैं। इतना ही नहीं लड़की ने इस दौरान शानदार एक्सप्रेशन से भी धमाल मचा दिया। कुल मिलाकर उसका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। 

और देखें : रेस्टोरेंट से ‘ब्यूटी क्वीन’ नेे चुराई 20 करोड़ की शराब, चार देशों की पुलिस ने किया ऐसे काबू

 वीडियो देखें :-

लोगों को खूब पसंद आया डांस


जिस तरह से लड़की बुलेट सॉन्ग पर शानदार डांस स्टेप्स और जबरदस्त एक्सप्रेशन शो कर रही है वो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। वीडियो को isha__malviya नाम के इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है। एक यूजर ने कॉमेंट किया है, ‘ईशा गाना तो समझ नहीं आया लेकिन आपकी एक्टिंग और आउटफिट शानदार है।’ अभी तक डांस वीडियो को लाखों व्यूज मिल चुके हैं।