home page

पशु मेले में प्रतियोगिता में जीतने वाले पशुपालक को मिलेगी 1-1 किलो चांदी और ये बड़े इनाम

HR BREAKING NEWS. पशु मेला :देश में पशु मेलो के प्रति घटते रुझान और पशुपालन को लेकर आ रही कमी के बीच बॉर्डर पर बसे ज़िले बाड़मेर से अच्छी खबर आ रही है। 

 | 
पशु मेले में प्रतियोगिता में जीतने वाले पशुपालक को मिलेगी 1-1 किलो चांदी और ये बड़े इनाम

बाड़मेर तिलवाड़ा में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध पशु मेले में इस बार पशुओ द्वारा प्रतियोगिता जीतने पर पशुपालको को 1-1 किलो चांदी इनाम में दी जाएगी। 

पशुओ के लिए इतने बड़े इनाम की पहल राजस्थान के किसी पशु मेले में पहली बार हुई है। प्रवासी भारतीय (NRI) पृथ्वीराज सिंह ने मल्लिनाथ पशु मेला तिलवाड़ा के लिए यह पहल की है। 

बाड़मेर के तिलवाड़ा में पशुमेला 28 मार्च को आयोजित होगा। लगभग 750 वर्षो से आयोजित होने वाला यह मेला राजस्थान का सिरमौर है। 

Haryana News अब सड़कों पर नही दिखेंगे आवारा पशु, सरकार ने तैयार की नई योजना

इस मेले में घोड़े, ऊंट बैल और अन्य पशु आते है। वर्तमान समय के युग में पशुपालन को लेकर स्थितियां बदली जरूर है लेकिन इस मेले की रंगत आज भी वैसी ही है। पशुधन को जोड़ने के लिए एक NRI ने बड़ी पहल की है।

इस प्रवासी ने मेले में प्रथम रहने वाले घोड़े, ऊंट और गाय के लिए 1-1 किलो चांदी, दूसरे स्थान पर रहने वाले को 500-500 ग्राम चांदी और तीसरे स्थान पर रहने वाले को 250-250 ग्राम चांदी उपहार रूप मिलेगी। घोड़ो को दौड़, ऊंट को शृंगार और गायो को दूध उत्पादन के लिए यह पुरस्कार मिलेगा। 

पशु मेले में प्रतियोगिता में जीतने वाले पशुपालक को मिलेगी 1-1 किलो चांदी और ये बड़े इनाम
पशु मेले में प्रतियोगिता में जीतने वाले पशुपालक को मिलेगी 1-1 किलो चांदी और ये बड़े इनाम

लगभग 2 हजार घोड़े पहुंचते है इस मेले में 

बाडमेर के तिलवाड़ा पशु मेले में लगभग 2000 घोड़े पहुंचते है। इस घोड़े काठियावाड़ी, मालाणी, पंजाबी नस्ल के होते है। इस घोड़ो की दौड़ देखने के लिए हजारो की संख्या में भीड़ आती है। इसके अलावा ऊंटो का दूल्हे की तरह शृंगार किया जाता है।  

कृषि व किसानों से जुड़ी अधिक खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ।

News Hub