Bihar Weather Update: बिहार में करवट ले रहा मौसम, तापमान में आएगी भारी गिरावट, जानिए मौसम का पुरा अपडेट
HR Breaking News (नई दिल्ली)। Bihar Weather Update: छठ पूजा के बाद मौसम का रुख बदलने लगा है. जिलों में धुंध और कुहासा बढ़ने लगा है. न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज हो रही है. अब रजाई निकालने का मौसम शुरु हो गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.आशीष कुमार के अनुसार अगले पांच दिनों के दौरान मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इसकी शुरुआत आज से हो रही है. आज न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है. यह सिलसिला अभी जारी रहेगा.
कैसा रहेगा आज का मौसम -
मौसम विज्ञान केंद्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आज से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. पछुआ और उत्तर पछुआ हवा का प्रवाह सतह से 5.8 किमी ऊपर तक बना हुआ है. इसकी वजह से राज्य के अधिकांश हिस्सों में सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा छाए रहने का आसार है.
साथ ही अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखी जा सकती है. आज राज्य का अधिकतम तापमान 30 से 32°C वहीं न्यूनतम तापमान 16 से 18°C के बीच रहने की संभावना है.
राजधानी पटना की बात करें तो अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहने का आसार है. सूर्योदय 06:11 बजे और सूर्यास्त 04:59 बजे होगा. आने वाले दिनों में राज्य का न्यूनतम तापमान तापमान 14°C तक जा सकता है.