home page

Delhi-NCR Haryana में कोल्ड-डे के बीच होगी बारिश, IMD ने इन इलाकों में किया बरसात का अलर्ट जारी

Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में मौसम का दोहरा रूप देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर दिल्ली समेत NCR के अन्य शहरो में प्रचंड ठंडी देखने को मिल रही है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली के कई हिस्सों में हल्की-बूंदाबादी का दौर शुरू हो गया है। अब इसी बीच मौसम विभाग ने राजधानी के कई इलाकों में बारिश  (Delhi-NCR Rain Alert) को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। आइए खबर में जानते हैं दिल्ली के मौसम से जुड़े अपडेट के बारे में।
 | 
Delhi-NCR Haryana में कोल्ड-डे के बीच होगी बारिश, IMD ने इन इलाकों में किया बरसात का अलर्ट जारी

HR Breaking News (Delhi-NCR) दिल्ली एनसीआर में मौसम का मिजाज एकदम बदला हुआ लग रहा है। इन दिनों NCR के कई हिस्सों में हल्की-बूंदाबादी रिकॉर्ड की जा रही है। अब इसी बीच दिल्ली एनसीआर समेत कई इलाकों में बारिश (Delhi-NCR IMD Rainfall Alert) को लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है। आईएमडी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि दिल्ली में आगामी समय में कोल्ड डे जैसे हालात बनने वाले हैं।

 

बरसात के बाद चढ़ेगा पारा 


दिल्ली-एनसीआर (Delhi Me Barish) में आज 9 जनवरी को हल्की बारिश हुई है। वहीं, कुछ जगहों में धुंध की परत देखने को मिली है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि राजधानी के कई स्टेशनों पर न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच बारिश के चलते तापमान में ओर गिरावट आ सकती है। हालांकि, बारिश के बाद तापमान में बढ़ौतरी हो सकती है। हालांकि, अच्छी बात यह है कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश के चलते एक्यूआई में कमी आ सकती है।

किन इलाकों में होगी भारी बारिश


मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी दिल्ली (Delhi Weather Forecast) के अलावा अन्य इलाको में भी रुक-रुक कर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने के आसार है। इन जगहों में दिल्ली के मुंडका, पश्चिम विहार, राजौरी गार्डन, बुद्ध जयंती पार्क, प्रेसिडेंट हाउस, राजीव चौक, जाफरपुर, नजफगढ़, द्वारका, दिल्ली कैंट, पालम, IGI एयरपोर्ट के साथ एनसीआर के बहादुरगढ़, गाजियाबाद का नाम शामिल है।


बरसात ने बढ़ाई दिल्ली में ठिठुरन 


राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों (NCR) में आज 9 जनवरी को हुई झमाझम बारिश और गरज-चमक ने राजधानी में ठंड बढ़ा दी है। राजधानी में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच इस बरसात ने ठिठुरन को बढ़ा दिया है। मौसम विभाग (IMD Rain Alert) का कहना है कि दिल्ली में यह बदलाव दो-दो शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के एक्टिव होने के चलते हुआ है।


क्यों बने हुए हैं बारिश के आसार 


मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत के ऊपर अभी एक साथ तीन बड़ी मौसमी प्रणालियां वर्क कर रही है। इस समय में एक पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पंजाब और उसके पड़ोसी क्षेत्रों के ऊपर समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर पर बना हुआ है, जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं। इसके साथ ही ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्यम ट्रोपोस्फेरिक वेस्टरलीज में एक ट्रफ के रूप में एक्टिव हेा गया है, जो दिल्ली-NCR (Delhi Rain Forecast) की तरफ आ रहा है। उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर 135 नॉट्स की रफ्तार से दौड़ने वाले सबट्रॉपिकल वेस्टरली जेट स्ट्रीम 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर बह रही है, जो मैदानी इलाकों में पहाड़ों की बर्फीली हवाओं का खिचांव कर रही है, जिससे बारिश के आसार बने हुए हैं।

 

कैसा रहेगा दिल्ली का तापमान 


आज 9 जनवरी को राजधानी दिल्ली के सफदरजंग, पालम, नोएडा (Noida Ka Mausam) और गाजियाबाद के कई इलाकों में हल्की बरसात देखने को मिली है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली में बारिश के चलते अधिकतम तापमान (Delhi Ka Temprature) में गिरावट आ सकती है। ऐसे में दिल्ली में कोल्ड डे (Cold Day) जैसे हालात बनने की संभावना हैं। आज 9 जनवरी को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री से 6 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया था।