Delhi NCR Weather : अभी और बढ़ेंगी ठंड, दिल्ली एनसीआर में इस तारीख को होगी भारी बारिश
HR Breaking News - (ब्यूरो)। दिल्ली एनसीआर समेत देश के ज्यादातर राज्यों में ठंड का कहर जारी है। दिल्ली एनसीआर में भीषण सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। आज के मौसम को लेकर IMD ने खतरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यह अलर्ट घने से भी घने कोहरे का है। दिल्ली (Delhi ka mausam) में आज सुबह, भयंकर कोहरा छाया रहा। जिसकी वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही यातायात की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया।
मौसम विभाग ने शाम और रात के लिए घने कोहरे की चेतावरी दी है, जबकि कल शनिवार के लिए नोएडा (noida weather update), गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली के येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - wheat rate today : रूकने का नाम नहीं ले रहे गेहूं के भाव, डबल हो गए रेट
6 तारीख को होगी तेज बारिश -
मौसम विभाग ने दिल्ली में 6 जनवरी के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। फिलहाल पूरी दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR weather today) में शीतलहर का प्रभाव देखने के लिए मिल रहा है। पहाड़ों पर बर्फबारी का सिलसिला कई दिनों से चल रहा है जिसके चलते दिल्ली एनसीआर ठंड से कांप रहा है। दिनभर ठंड हवाएं चल रही है, जिस वजह से लोग घरों के अंदर रूकने को मजबूर हैं।
आने वाले 10 दिन कैसा रहेगा मौसम -
मौसम के हालत को देखते हुए राहत अभी कहीं नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग (IMD Weather) के मुातबिक फिलहाल 10 जनवरी तक मौसम में कोई बदलाव नहीं होगा, बल्कि 6 जनवरी को तेज बारिश होने की संभावना है। इसके बाद तापमान (today temperature) में भारी गिरावट आएगी और ठंड सताएगी। दिल्ली में अभी सर्दी का सितम और बढ़ेगा। ऐसे में लोगों को हाड़ कंपकंपाने वाली सर्दी के लिए पहले से तैयार हो जाना चाहिए। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में आज तापमान में गिरावट होने का पूर्वानुमान है।
बिहार में भीषण ठंड का प्रकोप -
ये भी पढ़ें - cheque bounce case : चेक बाउंस मामले में हाईकोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, चेक से लेनदेन करने वाले जरूर जान लें
बिहार (Bihar weather) के कोसी-सीमांचल के इलाकों में दिन और रात के तापमान में भारी कम दर्ज की गई है। पिछले तीन दिनों से अचाकन मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। सर्द हवाओं के प्रभाव से खून जमा देने वाली ठंड पड़ रही है। भीषण सर्दी के कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़क किनारे लोग अलाव तापते दिखते हैं। मौसम विभाग की ओर से लोगों को ठंड से सुरक्षित रहने की सलाह दी गयी है। मौसम मामलों के जानकारों के अनुसार, अगले सप्ताह तक शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से शीतलहर के हालात बनेंगे।