home page

Delhi NCR Weather : दिल्ली में अभी आता-जाता रहेगा बारिश का दौर, सोमवार को जानिए पूरे हफ्ते के मौसम का हाल

Delhi NCR Weather : मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में अभी बारिश का दौर आता-जाता रहेगा। इसके बाद 21 सितंबर को फिर से बूंदाबांदी हो सकती है। इसके अलावा पालम में बूंदाबांदी और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई...
 | 
Delhi NCR Weather : दिल्ली में अभी आता-जाता रहेगा बारिश का दौर, सोमवार को जानिए पूरे हफ्ते के मौसम का हाल

HR Breaking News, Digital Desk- बीते दो दिनों से जारी बारिश की वजह से राजधानी का मौसम अभी खुशनुमा बना हुआ है। वीकेंड पर इस बदले मौसम को लोगों ने भी खूब इंजाय किया। अब सोमवार यानी आज से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा। इसके बाद 21 सितंबर को फिर से बूंदाबांदी हो सकती है। यानी मौसम में अभी कुछ दिनों तक कभी गर्मी और कभी ठंडी हवा के झोंके मिलते रहेंगे। रविवार को अधिकतम तापमान 33.1 डिग्री रहा। यह सामान्य से एक डिग्री कम था। न्यूनतम तापमान भी महज 24.3 डिग्री रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। सुबह 8:30 के बाद दिल्ली (सफदरजंग) में बूंदाबांदी हुई।

इसके अलावा पालम में बूंदाबांदी और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 0.5 एमएम बारिश दर्ज की गई। हवा में नमी का स्तर 71 से 100 प्रतिशत रहा। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है। अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम 25 डिग्री तक रह सकता है। 19 और 20 सितंबर को मौसम शुष्क रहेगा। इसकी वजह से उमस भरी गर्मी परेशान करेगी। दोनों दिन तापमान 35 से 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 से 26 डिग्री तक रह सकता है। वहीं 21 और 22 सितंबर को बूंदाबांदी हो सकती है। जबकि 23 सितंबर को मौसम फिर शुष्क हो जाएगा।

दिल्‍ली में मौसम कैसा रहेगा, IMD की भविष्यवाणी जानिए-

मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान लगाया है। कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है। IMD के अनुसार, सोमवार को अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। उसके बाद अगले दो द‍िन बारिश का बेहद कम चांस है। 21 सितंबर से हल्की बारिश का दौर फिर शुरू हो सकता है।

दिल्‍ली-NCR में अभी और कितने दिन बारिश होगी-

स्काईमेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में पिछले तीन दिनों से हल्की और मध्यम बारिश हो रही है। राजधानी में सितंबर में अब तक 67 एमएम बारिश हो चुकी है। जबकि सामान्य तौर पर पूरे महीने में 128 एमएम बारिश होती है। 18 सितंबर को हल्की बारिश या बूंदाबांदी की संभावना है। एक अन्य वेस्टर्न डिस्टरबेंस पश्चिमी हिमालय में सक्रिय हो रहा है। इसके अलावा एक निम्न दबाव क्षेत्र का असर भी निकटवर्ती राजस्थान में पड़ रहा है।

बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी भरी हवाएं इस समय दिल्ली पहुंच रही है। ऐसे में 19 सितंबर से मौसम साफ हो सकता है। बादल रह सकते हैं लेकिन बारिश नहीं होगी। इसके बाद 23 या 24 सितंबर को एक बार फिर बारिश की उम्मीद है।