home page

Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट हुआ जारी, जानिए 27 अप्रैल तक का हाल

Delhi-NCR Weather : देश में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। इस बीच मौसम विभाग के मुताबिक आपको बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी। 25 से 27 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चलेंगी लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है। ऐसे में आप भी जान लें आने वाले दिनों में आपके शहर के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है। 
 | 
Delhi-NCR Weather : दिल्ली-एनसीआर में बारिश, मौसम विभाग का येलो अलर्ट हुआ जारी, जानिए 27 अप्रैल तक का हाल

HR Breaking News, Digital Desk- दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में तड़के बारिश हुई, जिसके बाद मौसम का मिजाज बदल गया है. मौसम विभाग का मानना है कि दिल्ली एनसीआर में आज भी बारिश हो सकती है और आसमान में बादल छाए रहेंगे. इस दौरान अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. आईएमडी ने दिल्ली और आसपास के शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के कई इलाकों में आज बारिश का अनुमान है.

मौसम पूर्वानुमान विभाग के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 तक तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है. जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 28 डिग्री, गुरुग्राम में 26 डिग्री, गाजियाबाद में 26 डिग्री ग्रेटर नोएडा में 26 डिग्री और नोएडा में 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग की मानें तो इस हफ्ते दिल्ली में हल्की बारिश के बाद दिन भर आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे. वहीं 23 और 24 अप्रैल को आसमान साफ रहेगा. 25 से 27 अप्रैल के बीच तेज हवाएं चलेंगी लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 तो न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड सीपीसीबी के अनुसार राजधानी दिल्ली में सोमवार सुबह 7:30 बजे तक औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक 134 अंक बना हुआ है। जबकि दिल्ली एनसीआर के शहर फरीदाबाद में 149, गुरुग्राम में 197, गाजियाबाद में 140, ग्रेटर नोएडा में 186 और नोएडा में 170 अंक बना हुआ है. दिल्ली के शादीपुर में 207, एनएसआईटी द्वारका में 220 अंक सर्वाधिक AQI लेवल बना हुआ है. जबकि दिल्ली के अन्य इलाकों में AQI लेवल 100 से ऊपर और 200 के बीच में बना हुआ है. अलीपुर में 121, DTU में 124, सिरी फोर्ट में 116, आरके पुरम 149, पंजाबी बाग में 125, आया नगर में 120, नॉर्थ कैंपस डीयू में 148, मथुरा मार्ग 140, पूसा में 132, आईजीआई एयरपोर्ट में 113,

जेएलएन स्टेडियम में 108, नेहरू नगर में 117, द्वारका सेक्टर 8 में 159, पटपड़गंज में 161, डॉक्टर करणी सिंह 118, अशोक विहार में 150, सोनिया विहार में 127, जहांगीरपुरी में 187, रोहिणी में 134, विवेक विहार में 154, नजफगढ़ में 123, नरेला में 139, ओखला फेस टू में 125, वजीरपुर में 154, बवाना में 142, श्री अरविंदो मार्ग में 112, पूसा में 167, चांदनी चौक में 150, बुराड़ी क्रॉसिंग में 160 अंक बना हुआ है. जबकि दिल्ली के कई इलाके ऐसे हैं जिनमें AQI लेवल 100 से नीचे बना हुआ है. न्यू मोती बाग में 98, मथुरा मार्ग में 97, मेजर ध्यानचंद स्टेडियम में 99, आईटीओ में 90, मंदिर मार्ग में 87 अंक बना हुआ है.