Delhi NCR Weather : दिल्ली एनसीआर में प्रचंड गर्मी ने हाल किया बेहाल, जानिये कब मिलेगी राहत
Delhi Weather Update : उत्तर भारत के सभी राज्यों में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। कई दिनों से तापमान में तेजी से बढ़ौतरी हो रही है और अब लू की स्थिति बन गई है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही यह भी बताया है कि इस प्रचंड़ गर्मी से कब राहत मिलेगी। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (IMD Weather)। उत्तर भारत के राज्यों में मई महीने की शुरूआत से ही पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से मौसम सुहावना बना हुआ है। लेकिन अब एक बार फिर भयंकर गर्मी का एहसास होना शुरू हो गया है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में प्रचंड़ गर्मी पड़ रही है। दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ होती है और दोपहर तक आग बरसनी शुरू हो जाती है।
मौसम विभाग (weather Update) ने रिपोर्ट जारी करते हुए बताया है कि आने वाले दो दिनों में दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। इसको लेकर IMD ने सोमवार और मंगलवार के लिए दिल्ली-एनसीआर में लू की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन से चार दिनों में तापमान में बढ़ौतरी होगी और भीषण गर्मी का सामाना करना पड़ेगा। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है।
सिर्फ दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR Mausam) ही नहीं उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में गर्मी का कहर है। जम्मू-कश्मीर में अगले तीन दिनों के लिए लू की स्थिति को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। पंजाब और हरियाणा में भी मौसम विभाग ने लू को लेकर 4 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान (Rajasthan weather) में हालात और भी गंभीर हैं। पश्चिमी राजस्थान में लू के साथ गर्म रातों का भी अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान में दिन ही नहीं रात में भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। क्षेत्र में अगले दो दिनों के लिए लू चलने की संभावना जताई है इसके लिए IMD ने रेड अलर्ट जारी किया है।
इन राज्यों में चलेगी लू -
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान (IMD Rajasthan Update) में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश भी भयंकर गर्मी पड़ रही है। पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश तथा उत्तर मध्य प्रदेश में भी तापमान में तेजी से बढ़ौतरी होगी और लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। उत्तर पश्चिम भारत में अगले दो दिनों तक धूल भरी आंधी चलने की आशंका है। एक तरफ उत्तर भारत लू की चपेट में है। वहीं, दक्षिण भारत में मानसून (monsoon Update) एक्टिव हो चुका है।
इस दिन मिलेगी गर्मी से राहत
मौसम विभाग (weather Update) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, केरल, कर्नाटक समेत दक्षिण के कई हिस्सों में 10 से 12 जून के बीच मूसलाधार बरसात होने की संभावना है। हालांकि, दिल्ली में मानसून की आगमन की तारीख को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है। संभावना है कि पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से उत्तर भारत में तीन-चार दिनों बाद कुछ राहत मिल सकती है और तापमान में भी गिरावट आ सकती है।