Electricity Bill : 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते कितनी बिजली खाता है छत वाला पंखा, हर दिन 10 घंटे चलाने से इतना आएगा बिजली बिल

HR Breaking News : (Electricity Bill) छत का पंखा यानी सीलिंग फैन (Ceiling Fan) घरों में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है। भले ही आपको घरों में एसी-कूलर न मिले, लेकिन सीलिंग फैन लगभग हर घर में मिल जाएगा। कई लोग हर दिन कई घंटों तक उनका (Ceiling Fan Using Tips) इस्तेमाल करते हैं। किसी के घर में एसी या कूलर भले ही न हो, लेकिन छत का पंखा जरूरी होता है।
लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि एक सीलिंग फैन कितनी बिजली की खपत (power consumption) करता है और इसे लंबे समय तक चलाने में कितना बिजली का बिल (electricity bill) आ सकता है? आइए इस खबर में इस बात का पता लगाते हैं।
एक सीलिंग फैन खाता है इतनी बिजली
छत के पंखे ऊर्जा-कुशल (energy efficient) होने के लिए डिजाइन किए गए हैं, और वे Air Conditioner रेफ्रिजरेटर जैसे अन्य अप्लायंस की तुलना में काफी कम बिजली की खपत (Quite low power consumption) करते हैं। सीलिंग फैन की बिजली की खपत उसकी वाट क्षमता पर निर्भर करती है। भारत में बेचे जाने वाले अधिकांश सीलिंग पंखों की वाट क्षमता लगभग 70-80 वाट होती है।
मान लेते हैं कि आपके पास 70 वॉट का सीलिंग फैन है और आप उसे दिन में 10 घंटे चलाते हैं। तो कुल बिजली की खपत 70 वाट x 10 घंटे = 700 वाट-घंटे (Wh) या 0.7 किलोवाट-घंटे (kWh) प्रति दिन होगी।
भारत में होगी इसकी इतनी कीमत
अब देश में बिजली की कीमत (price of electricity) राज्य या एरिया के आधार पर भिन्न होती है। मान लीजिए कि बिजली की औसत कीमत रु। 7.60 प्रति यूनिट (1 यूनिट = 1 kWh) है।
अब अगर आपका 70 वाट का सीलिंग फैन दिन में 10 घंटे चलता है, तो यह प्रति दिन 0.7 kWh बिजली की खपत करेगा। अब बिजली बिल कितना आयेगा यह निकालने के लिए इसे 7.60 प्रति यूनिट से गुणा करें।
0.7 kWh x रु. 7.60 = रु. 5.32 प्रति दिन
इसलिए, एक दिन में 10 घंटे 70 वॉट का सीलिंग फैन चलाने पर लगभग रु. 5.32 का खर्च आएगा। इस हिसाब से एक पंखा आपके महीने के बिजली बिल में लगभग 160 रुपये बढ़ाएगा।