Delhi Weather : दिल्ली वालों बारिश के लिए हो जाओ तैयार, IMD ने बताया 27 जून तक कैसा रहेगा मौसम
Weather update : दिल्ली में पिछले काफी समय गर्मी लोगों को परेशान कर रही हैं। वहीं अब आने वाले दिनों मे दिल्ली में ठंडी हवाओं से साथ बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह से तापमान में गिरावट देखी जा सकती है। आइए विस्तार से जानते हैं कि आने वाले दिनों में दिल्ली के मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
HR Breaking News (IMD Rain Alert)। दिल्ली-एनसीआर में 23 जून की सुबह ठंडी और ताजगी भरी हवाओं के साथ शुरू हुई है। ऐसे में मौसम विभाग ने पुर्वानुमान जताते हुए बताया कि 27 जून तक रुक-रुक कर बारिश जारी रहने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसकी वजह से तापमान (delhi tempreature) में गिरावट देखी जाने की संभावना है। वहीं लोगों को गर्मी से काफी राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में मौसम का हाल कैसा रहने वाला है।
दिल्ली-NCR में सुबह ठंडी और ताजगी भरी हवाओं के साथ शुरू हुई है। आसमान में हल्के काले बादलों की मौजूदगी ने मौसम को और भी ज्यादा सुहावना बना दिया है। इसके अलावा दिल्ली (Delhi NCR Mausam) की हवा और दिन के मुकाबले ज्यादा साफ बह रही है। हालांकि, पिछले दिनों में पूरे क्षेत्र में मौसम का मिजाज एक जैसा नहीं रहा है।
इसके अलावा कहीं तेज बारिश ने लोगों को राहत दे दी है, तो वहीं कुछ इलाकों में चिलचिलाती धूप और उमस ने भी लोगों को परेशान कर दिया है। मौसम विभाग (IMD Weather) के मुताबिक आज दिन में कहीं तेज बरिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कुछ स्थानों पर हल्की बूंदा बांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है। यह सिलसिला 27 जून तक रुक-रुक कर चलने वाला है।
एक से दो दिनों में तक होगी मानसून की शुरुआत-
इस दौरान दिल्ली-एनसीआर में मानसून (Delhi NCR Monsoon Update) की जल्द दस्तक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 1-2 दिनों के भीतर मानसून के प्रवेश की उम्मीद लगाई जताई जा रही है। इससे आने वाले दिनों में मौसम और भी ज्यादा ठंडा व राहत भरा र सकता है. हालांकि, बारिश का वितरण अभी भी असमान है- लाजपत नगर जैसे इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, जबकि इंडिया गेट और पटपड़गंज जैसे क्षेत्रों में बारिश नाम मात्र रही।
नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में बढ़ा तापमान-
नोएडा (Noida weather), गाजियाबाद और गुरुग्राम जैसे शहरों में भी मौसम का हाल कुछ ऐसा ही रहा है। इसके अलावा कहीं तेज बारिश होने की उम्मीद लगाई जा रही है। इसके अलावा कहीं हल्की बूंदाबांदी या पूरी तरह सूखा मौसम बना हुआ है। हालांकि, अधिकतम तापमान के बारे में बात करें तो ये 33से 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया है, जिससे लोगों को कुछ हद तक गर्मी से राहत मिली है।
कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की उम्मीद-
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) के मुताबिक आज कुछ इलाकों में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। पूरे एनसीआर में बादल छाए हुए हैं और ठंडी हवाओं के साथ हल्की बारिश का क्रम बना हुआ है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि शाम तक मौसम और भी सुहावना हो जाएगा और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
