home page

Gold Rate Today : सोने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, इतना हो गया 10 ग्राम गोल्ड का रेट

Gold Rate Update : सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव लगातार जारी रहता है।  पिछले दिनों गिरावट पर चल रहे सोने के भाव (gold rate 23 june)  में आज फिर जबरदस्त बढ़ौतरी देखने को मिली है। इससे सोना खरीदने वाले ग्राहकों को जोर का झटका लगा है। आइए जानते हैं फिलहाल 10 ग्राम गोल्ड का रेट कितना चल रहा है। 

 | 
Gold Rate Today : सोने के भाव में रिकॉर्ड बढ़ौतरी, इतना हो गया 10 ग्राम गोल्ड का रेट

HR Breaking News - (Gold Rate)। इस साल के शुरू से ही तेजी से ट्रेड कर रहे सोने के भाव (sone ka bhav) आज फिर से उछल गए हैं। सोने के दामों में रिकॉर्ड बढ़ौतरी होने से ग्राहकों के पसीने छूट गए हैं, जबकि निवेशकों को इससे तगड़ा फायदा हुआ है। चांदी के भाव (silver rate today) में भी इन दिनों खूब उतार चढ़ाव देखा जा रहा है। अगर आप गहने खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां पर सोने सहित चांदी (sona chandi ka bhav) का भी लेटेस्ट रेट जरूर जान लें।

 


सोना-चांदी का ताजा भाव -

 


सोने चांदी की डिमांड वैसे तो सारा साल बनी रहती है लेकिन ब्याह शादी जैसे खास मौकों पर मांग अधिक बढ़ जाती है। आज इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट वाले सोने की कीमत (gold rate hike) में बढ़ौतरी दर्ज की गई है। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव (24K gold rate) 98,885 रुपये हो गया है। वहीं आज चांदी की कीमत  (Silver Rate update) 1 लाख 6 हजार 800 रुपये प्रति किलो दर्ज की गई है। 


22 कैरेट और 18 कैरेट सोने का भाव -


कारोबारी सप्ताह के पहले दिन सोमवार को 22 कैरेट वाले सोने का रेट (22K gold rate)  90,925 रुपये प्रति तोला पहुंच गया है। वहीं 18 कैरेट गोल्ड (18K gold rate) में भी तगड़ा उछाल आया है, यह अब 75400 रुपये प्रति तोला के हिसाब से ट्रेड कर रहा है।


इन शहरों में सोने का यह है रेट -


मुंबई और कोलकाता (Gold rate Kolkata) में आज 24 कैरेट सोने का रेट 1 लाख 370 रुपये प्रति 10 ग्राम है। यहां पर 22 कैरेट वाले सोने का रेट 92 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम है। इन शहरों में 18 कैरेट गोल्ड (18K gold price) 75,280 रुपये प्रति तोला में बिक रहा है।

- लखनऊ और दिल्ली (Gold Rate in Delhi) में आज 24 कैरेट वाले सोने का रेट 1 लाख 520 रुपये प्रति तोला चल रहा है और 22 कैरेट सोने का रेट (22K gold rate) 92 हजार 150 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

MCX पर सोने का भाव -


बता दें कि आज 23 जून को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold rate) पर अगस्त की डिलीवरी वाला 24 कैरेट सोना 98,575 रुपये प्रति तोला हो गया है। ग्लोबल मार्केट में सोने का रेट (gold price today) 0.72 प्रतिशत घट गया है। अब यह 3347 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया है।

ग्लोबल मार्केट में चांदी के रेट-


आज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold silver rate) पर जुलाई की डिलीवरी वाली चांदी 1,05,261 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। इस अनुबंध में निवेशकों को कुल 13,470 रुपये का तगड़ा मुनाफा हुआ है। हालांकि, ग्लोबल मार्केट में न्यूयॉर्क स्थित कॉमेक्स पर चांदी की कीमत (silver price today) 2 प्रतिशत की कमी के साथ 35.65 डॉलर प्रति औंस के करीब चल रही है।