edible oil rates : धड़ाम गिरे खाद्य तेलों के रेट, जानिये सरसों और मूंगफली तेल के ताजा भाव
edible oil rates: जहां एक ओर पिछले कुछ दिनों से खाद्य तेलों के रेट लगातार बढ़ते चले जा रहे थे, वहीं अब धड़ाम से खाद्य तेलों के रेट गिरते नजर आ रहे हैं। इसकी वजह से आम लोगों की जेब को काफी राहत मिल रहा है। अभी तक मार्केट में नई फसलों का आगमन नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही सरसों (sarso oil price) समेत कई अन्य खाद्य तेलों के रेटों में गिरावट आई है। ऐसे में उम्मीद लगाई जा रही है कि जब मार्केट में नई फसलों का आगमन होगा तो इनके रेटों (edible oil rates) में बंपर गिरावट देखने को मिलेगी।

HR Breaking News - (edible oil new price)। बढ़ती महंगाई ने लोगों की परेशानी को बढ़ाया हुआ था, ऐसे में खाद्य तेलों के रेट बढ़ने की वजह से लोगों को घर के खर्चाें को चलाने में मुश्किल हो रही थी, लेकिन इन दिनों महंगाई से राहत मिलती दिख रही है।
खाद्य तेलों के रेट (edible oil price news) में इन दिनों जबरदस्त गिरावट देखी जा रही है। सरसों के रेट अब मंडियों में काबू में आ गये हैं, सरसों के रेट कम होने की वजह से सरसों तेल के रेटों में भी गिरावट आ रही है। आइए विस्तार से जानते हैं आपके शहर में सरसों समेत अन्य खाद्य तेलों के क्या रेट हैं।
नई फसल आने से पहले गिरे दाम-
फिलहाल मंडियों में सरसों (Sarso Mandi Bhav) की फसल की नई आवक नहीं आई है। नई फसल के आने से पहले ही खाद्य तेलों के रेटों में गिरावट देखने को मिल रही है। लगतार बढ़ रही मांग की वजह से डी-आयल्ड केक (डीओसी) की मांग न होने के कारण सोयाबीन (soyabean Mandi Bhav) तिलहन कीमत में भी गिरावट देखने को मिल रही है।
खाद्य तेलों की कीमतों पर कपास की आवक कम होने का असर-
इसके अलावा बाजार में कपास की आवक में गिरावट आने की वजह से बिनौला तेल (edible oil price update) के दामों में भी सुधार देखने को मिला है। इसके अलावा मंदा कारोबार के बीच मूंगफली तेल-तिलहन, पैसों की तंगी के बीच आयात लागत से कम पर बिकवाली करने की वजह से सोयाबीन तेल, लिवाली ना होने के कारण कच्चा पामतेल (palm oil price today) एवं पामोलीन के दाम अपरिवर्तित हैं।
जानिये मार्केट में कब आएगी सरसों की नई फसल-
हाल ही में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक सरसों की नयी फसल मार्केट में फरवरी के मध्य में आ जाएगी। इसकी वजह से मंडियो में सरसों के रेट (Musturd oil ka taja bhav) कम होते नजर आ रहे हैं। लगातार बढ़ रहे सोयाबीन डीओसी की मांग कमजोर हो जाने की वजह से सोयाबीन तिलहन के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है।
जानकारी के अनुसार निरंतर कपास की घटती आवक की वजह से कपास से निकलने वाले बिनौला सीड (Edible Oil ka taja bhaav) की कम पेराई होने के कारण बिनौला तेल के दामों में भी सुधार देखने को मिल रहा है। कपास की आवक दिसंबर के लगभग 2 लाख 40 हजार गांठ से घटकर अभी एक लाख 10 हजार गांठ रह गई है।
मूंगफली तेल-तिलहन के रेट-
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया है कि आमतौर पर शनिवार को मूंगफली में कारोबार मंदा हो जाता है। कमजोर कारोबार होने की वजह से मूंगफली तेल-तिलहन के दामों (Peanut and cottonseed price) में भी गिरावट देखने को मिल रही है। पैसों की तंगी होने की वजह से आयात की लागत भी कम दाम पर बिकवाली करने की मजबूरी के बीच सोयाबीन तेल तथा ऊंचे दाम पर लिवाली पर प्रभाव पड़ रहा है।
जानिये क्या है एक्सपर्ट्स की राय-
अगर एक्सपर्ट्स की माने तो सरकार को कपास और सोयाबीन (soyabeen latest price) की स्थिति के ऊपर भी ध्यान देना होगा और इसका एक बाजार बनाने की कोशिश करनी होगी। इसकी भी हालत सूरजमुखी (sunflower oil price) वाली हो सकती है, जिस तेल के लिए देश लगभग आयात पर ही निर्भर है। सरसों, मूंगफली, कपास और सोयाबीन (soyabeen price today) देश के लिए काफी ही ज्यादा जरूरी फसले हैं। इनके बाजारों के बनने के लिए सरकार को अपनी आयात-निर्यात नीति में संशोधन करना होगा।
फिलहाल इस भाव मिल रहे हैं तेल-तिलहन-
फिलहाल मार्केट में सरसों तिलहन की कीमत 6,235 से लेकर 6,335 रुपये प्रति क्विंटल तक है।
मूंगफली के रेटों की बात करें तो इसकी न्यूनतम कीमत 5,680 रुपये से लेकर 6,020 रुपये प्रति 100 किलो. के हिसाब से है।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी के रेटों के बारे में बात करें तो ये फिलहाल मार्केट में 14,120 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से मिल रहे हैं।
मूंगफली रिफाइंड तेल की न्यूनतम कीमत 2,150 रुपये है। इसके अलावा अधिकतम कीमत 2,445 रुपये प्रति टिन (15 किलो)है।
सरसों तेल दादरी के मंडियों में भाव 13,160 रुपये प्रति क्विंटल चल रहे हैं।
इसके साथ ही सरसों पक्की घानी के रेट देखें तो ये 2,260 से लेकर 2,360 रुपये प्रति 15 किलोग्राम वाला टिन तक बिक रहे हैं।
सरसों कच्ची घानी के रेट 2,260 से शुरू होकर 2,385 रुपये प्रति टिन तक हैं।
तिल तेल मिल डिलिवरी आज मार्केट में 18,910 से लेकर 21,010 रुपये प्रति क्विंटल के रेट से मिल रही है।
आज सोयाबीन तेल (soyabean oil price) जो मिलों में डिलिवर किये जाने वाले हैं उनके रेट 13260 रुपये प्रति क्विंटल रुपये है।
अन्य खाद्य तेलों के भाव-
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,060 रुपये प्रति 100 किलोग्राम।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,360 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 12,255 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,420 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,805 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,810 रुपये (बिना जीएसटी के) रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना - 4,275-4,335 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 3,975-4,085 रुपये प्रति क्विंटल।