IMD 5 Days Weather Forecast : मौसम विभाग बड़ा अलर्ट जारी, UP, एमपी, राजस्थान में 20 जुलाई तक होगी रिकॉर्ड तोड़ बारिश
IMD Weather Forecast : भारत मौसम विभाग की ओर से मानसून में बारिश को लेकर ताजा अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रदेश के अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग तारीख में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर लोगों को सचेत रहने के लिए मौसम विभाग की एडवाइजरी (IMD Weather Forecast) जारी हुई है। आईए जानते हैं किस राज्य में कब बारिश होगी।

HR Breaking News (IMD Weather Alert for 5 days) पूरे देश में इस बार मानसून की अच्छी बारिश हुई है। देश भर में 311.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। 14 जुलाई तक सामान्य रूप से 284.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की जाती है। इस बार 9% बारिश अधिक हो चुकी है।
भविष्य के लिए भी मौसम विभाग की ओर से अलग-अलग राज्यों के लिए येलो से लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है। अलग-अलग दिनों में अलग-अलग राज्यों में भारी से अति भारी बारिश दर्ज की जाने वाली है। उत्तर प्रदेश हो या फिर मध्य प्रदेश या राजस्थान हर राज्य के लिए विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है।
लो प्रेशर एरिया बढ़ाएगा बारिश
देश में लो प्रेशर एरिया की वजह से बारिश की ज्यादा गतिविधियां देखने को मिलेगी। पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे लगते उत्तर पश्चिम में मध्य प्रदेश के ऊपर व दक्षिण पूर्वी गंगायी पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के ऊपर एक निम्न दबाव का क्षेत्र बन गया है।
इस लो प्रेशर एरिया (IMD weather forecast) की वजह से प्रदेश में 20 जुलाई तक बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। इससे राजस्थान में 15 तारीख को बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। छत्तीसगढ़ में भी 15 जुलाई को अत्यधिक भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तर पश्चिम भारत के लिए वेदर का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से उत्तर पश्चिम भारत के लिए 20 जुलाई तक का वेदर अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान 15 जुलाई को राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में 21 सेंटीमीटर से भी ज्यादा बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं 20 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश (Rain Alert) होने की संभावना है। 14 से 17 जुलाई के दौरान जम्मू कश्मीर के लिए और 16 जुलाई तक पंजाब के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
हरियाणा के लिए भी 18 जुलाई तक बारिश होने की संभावना है। 16 से 20 जुलाई के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और 17 जुलाई तक राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना जताई जा रही है।
16 जुलाई को पश्चिम में राजस्थान में ज्यादा बारिश होने की संभावना है तो 17 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
अगले 7 दिनों तक ऐसा रहेगा मौसम
उत्तर पश्चिम भारत में आने वाली सात दिन के लिए हल्की से मध्यम और भारी बारिश होने की संभावना है। मैदानी इलाकों में आंधी और बिजली गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में तेज बारिश से नुकसान होने की भी आशंका है।
मध्य भारत और पूर्वी भारत में ऐसा रहेगा मौसम
भारत मौसम विभाग (IMD Rain Alert) की ओर से 15 जुलाई को छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर 21 सेंटीमीटर यानी 210 मिमी से ज्यादा बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। वहीं 18 जुलाई तक पश्चिम मध्य प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट है।
20 जुलाई तक पूर्वी मध्य प्रदेश में अच्छी बारिश का दौर देखने को मिल सकता है। उड़ीसा में भी 20 जुलाई तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेगी। जबकि 16 जुलाई के दौरान छत्तीसगढ़ बिहार में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
15 जुलाई के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 15, 19 और 20 जुलाई को अपर हिमालय पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है। 16 और 17 जुलाई को पूर्वी मध्य प्रदेश और 15 और 16 जुलाई को झारखंड व 15 जुलाई को ओडीशा, 16 जुलाई को बिहार में बहुत बारिश बारिश होने की संभावना है।
पश्चिम भारत में भी बारिश को लेकर अलर्ट
पश्चिम भारत के लिए भी सात दिन का अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले 7 दिनों में अलग-अलग स्थान पर हल्की से मध्यम बारिश (rain Alert) होने की संभावना है। 15 जुलाई को गुजरात के अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश की संभावना है। गुजरात में बहुत भारी बारिश हो सकती है।
पूर्वोत्तर भारत में ऐसा रहेगा मौसम
7 दिनों के लिए पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश (IMD Rain Alert) होने की संभावना है। 16 जुलाई तक असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, त्रिपुरा में अलग-अलग स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।
जबकि 15 जुलाई को मेघालय में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं दक्षिण प्रायद्वीपीय भारत में भी 20 जुलाई तक केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।