IMD Delhi Weather : दिल्ली वाले हो जाएं सावधान, तेज बारिश का अलर्ट हुआ जारी
Delhi Weather :देशभर में भयंकर ठंड पड़ रही है। दिल्ली में भी सर्दी अपने चरम पर है। यहां कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लेकिन दिल्ली वालों की मुसीबतें और बढ़ने वाली हैं। हाल ही में मौसम विभाग ने तेज बारिश के साथ ठंड हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। आईये नीचे खबर में जानते हैं किस दिन होगी बारिश -
![IMD Delhi Weather : दिल्ली वाले हो जाएं सावधान, तेज बारिश का अलर्ट हुआ जारी](https://hrbreakingnews.com/static/c1e/client/93802/uploaded/a831b587e1fe1bb5561b1b7ee25fd23e.jpg)
HR Breaking News - (ब्यूरो)। उत्तर भारत के सभी राज्यों में इस समय हाड़ कंपकंपाने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं अन्य तटीय राज्यों में भी प्रंचड़ ठंड का प्रकोप है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी (UP Mausam), बिहार, हरियाणा (Haryana Ka Mausam), पंजाब समेत अन्य राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में अगले तीन दिनों में ठंड बढ़ने वाली है। इसके साथ ही दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश होने की भी संभावना है।
IMD ने इस साल की पहली तेज बारिश की भविष्यवाणी की है। वहीं पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी का सिलसिला शुरू होने वाला है। अनुमान है कि 10 जनवरी तक दिन के समय में भी ठंडी हवाएं चल सकती हैं। वहीं9 और 10 जनवरी को घना कोहरा छाने का अलर्ट जारी किया गया है और ठंडी हवाएं लोगों की कंपकंपी छुड़ाएगी।
ये भी पढ़ें - 8th pay commission : केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स के आठवें वेतन आयोग पर सरकार का रूख साफ, आया लिखित जवाब
दिल्ली में ठंड और बारिश का कहर -
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से ठंड और कोहरे ने दिल्ली को ऐसा जकड़ा है कि धूप देखने को नहीं मिली है। लोगों को ठंड से रात और दिन में कोई राहत नहीं मिल रही है। ऐसे में अगले कई दिनों तक दिल्ली पर कड़ाके की ठंड का असर बना रहेगा। इसके साथ ही 11 और 12 जनवरी को बारिश की संभावना भी जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में दिल्ली (Today mausam update) में स्मॉग और कोहरा देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने 9 जनवरी तक दिन में शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इन दिनों में अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा।
इसके अलावा 11 और 12 जनवरी को दिल्ली एनसीआर (Delhi-NCR Weather) में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। वहीं 13 जनवरी से दिल्ली-एनसीआर वालों को सर्दी के कहर से राहत मिलेगी। इस दिन मौसम साफ हो जाएगा। इस दिन अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है।
अगले 3 दिन यूपी में कैसा रहेगा मौसम -
ये भी पढ़ें - Income Tax : बैंक FD पर नहीं लगेगा इनकम टैक्स, लाखों लोगों को होगा फायदा
प्रदेश (UP Weather) में बीते काफी दिनों से ही ठिठुरने वाली ठंड का एहसास हो रहा है। लेकिन दिन में धूप खिलने से लोगों को राहत मिली है। आज भी अच्छी धूप निकली है और मौसम विभाग के अनुसार आज मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में ठंडी हवाएं चलने और घने से घना कोहरे छाने की आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के लेटेस्ट (IMD Mausam Update) अपडेट के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक मौसम साफ बना रहेगा। हालांकि यूपी के खराब मौसम को लेकर विभाग की ओर से कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। जानकारी के अनुसार, पश्चिमी यूपी में 11 जनवरी के बाद बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। वहीं आने वाले दिनों में नोएडा और गाजियाबाद (Noida and Ghaziabad Ka Mausam) में बारिश देखने को मिल सकती है।