IMD Rain Alert : अगले 48 घंटे में देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, अलर्ट हो गया जारी
IMD Rain Alert :इन दिनों लगातार मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है। देश के अधिकतर हिस्सों में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। ऐसे में कई राज्यों वर्तमान में जबरदस्त बारिश देखने को मिल रही है। इसके चलते भारत मौसम विभाग की ओर से कई शहरों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने आगामी समय के मौसम को देखते हुए लोगों को एतिहात बरतने की सलाह दी है।

HR Breaking News (IMD Rain Alert) देश में इस समय अधिकतर क्षेत्रों में मानसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में एक ओर जहां कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। वहीं, दूसरी ओर राजधानी दिल्ली, एनसीआर व राजस्थान का कुछ क्षेत्र ऐसा भी है जहां अभी भी लोगों को मानसून का इंजतार है। ऐसे में आज के अपने वेदर अपडेट में भारत मौसम विभाग ने बताया है कि आज देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है।
देशभर में भारी बारिश का अलर्ट
वर्तमान में पूरे देशभर में मानसून पूरी तरह से सक्रीय है। ऐसे में भारत मौसम विभाग (IMD) ने देश के अनेक राज्यों में भारी बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। साथ ही आईएमडी (IMD Rain Alert) की ओर से इसके चलते कई राज्यों में अलर्ट भी जारी किया है। विभाग का पूर्वानुमान है कि इस दौरान आंधी व तूफान आने व बिजली गिरने की भी संभावना है।
मानसून हुआ काफी सक्रिय
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से ताजा वेदर अपडेट में देश के कई प्रदेशों में काफी भयंकर बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है। मौजूदा समय में मानूसन के काफी ज्यादा सक्रिय (IMD Rain Alert) होने के कारण उत्तर-पश्चिम, मध्य, पूर्व व पूर्वोत्तर भारत में आगामी कुछ दिनों तक तेज बारिश, आंधी-तूफान व बिजली गिरने के आसार जताए गए हैं।
आगे ऐसा रहेगा मौसम
फिलहाल देश के कई राज्यों में बाढ़ व जलभराव (IMD Rain Alert) जैसी स्थिति बनी हुई है। ऐसे में आम लोगों का जनजीवन काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है। ऐसे में लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके क्षेत्र में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़े हमारी खबर और जाने मौसम का हाल।
जानें उत्तर भारत के मौसम का हाल
उत्तर भारत में कई शहरों में मानसून की एंट्री हो चुकी है। वहीं, कुछ क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां अभी तक मानसून (IMD Rain Alert) ने दस्तक नहीं दी है। ऐसे में वहां के लोगों को बेसब्री से मानसून का इंतजार है, ताकि उन्हें गर्मी से राहत मिल सके।
ऐसे में अगर हम राजधानी दिल्ली व एनसीआर क्षेत्र के मौसम की बात करें तो भारत मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज यानी 27 जून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व उसके आसपास की जगहों में बारिश (IMD Rain Alert) होने के आसार हैं। विभाग का कहना है कि इस दौरान गरज व चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
इस दौरान विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इस दौरान तेज बारिश की संभावना बहुत कम है। वहीं, इस दौरान तेज हवा चलने की भी संभावना है। ऐसे में इस क्षेत्र में मौसम काफी अनुकूल बना रहेगा।
हिमाचल व उत्तराखंड में भारी बारिश ही संभावना
भारत मौसम विभाग की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक देश के पहाड़ी राज्यों में लोगों को सावधान रहने की आवश्यकता है। ऐसे में हिमाचल व उत्तराखंड (IMD Rain Alert) जैसे पहाड़ी राज्यों में तेज बरसात होने के आसार हैं। साथ ही इन प्रदेशों में बाढ़ व भूस्खलन का खतरा भी बना हुआ है। वहीं, इस दौरान हिमाचल प्रदेश के मंडी क्षेत्र में ब्यास नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है।
यूपी के 16 जिलों में बारिश का अलट
भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वानुमान जताया गया है कि 1 जुलाई तक उत्तर प्रदेश, पंजाब व हरियाणा में बारिश (IMD Rain Alert) देखने को मिल सकती है। ऐसे में इन तीनों राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है और इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
वहीं, आईएमडी की ओर से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में इस दौरान भारी बारिश के चलते अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज व कल यानी 27 व 28 जून को स्थिति गंभीर हो सकती है।
राजस्थान के 30 जिलों में येलो अलर्ट
भारत मौसम विभाग की ओर से पूर्वी राजस्थान के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी ने इस दौरान सीकर, कोटा, बारां, झालावाड़ और सवाई माधोपुर सहित 30 जिलों के लिए भारी बारिश (IMD Rain Alert) के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए कोटा संभाग में सेना और SRDF की टीमें भी तैनात की गई हैं।
मध्य प्रदेश में होगी भारी बारिश
आईएमडी की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक 2 जुलाई तक मध्य प्रदेश में काफी भयंकर बारिश होने की संभावना जताई है। ऐसे में विभाग ने यहां के लिए चेतावनी जारी की है।
इस दौरान भारी जबलपुर व छिंदवाड़ा में जलभराव और येलो अलर्ट (IMD Rain Alert) की स्थिति बनी है। साथ ही विभाग की ओर से इस दौरान छत्तीसगढ़ के 33 जिलों के लिए भी विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में बिजली गिरने व बारिश का अलर्ट
वर्तमान में देश के कई शहरों में मानसून (IMD Rain Alert) के चलते काफी तेज बारिश हो रही है। ऐसे में बिहार के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, मधुबनी और सुपौल में अति भारी बारिश होने की विभाग की ओर से संभावना जताई गई है। वहीं, इस दौरान पूर्णिया व अन्य जिलों में भी भारी बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।