IMD Rain Alert : अगले 5 दिन इन राज्यों में आंधी तूफान के साथ बारिश, ओलावृष्टि की चेतावनी जारी
Weather update : देशभर में बीते कई दिनों से मौसम अलग अलग रंग दिखा रहा है। वर्तमान में कई राज्यों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। वहीं, कई क्षेत्रों में लोगों को गर्मी सता रही है। मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी करते हुए अगले पांच दिन के लिए इन राज्यों में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना जताई है। आईये जानते हैं -

HR Breaking News - (IMD Rain Alert)। देश के हर हिस्से में मौसम का मिजाज बदल रहा है। एक ओर पूर्वोत्तर भारत बीते कई दिनों से तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश का दौर जारी है, वहीं दूसरी ओर उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के मौसम की बात करें तो यहां लगातार बढ़ रहे तापमान और लू ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।
मौसम विभाग (IMD weather Update) के ताजा अपडेट के अनुसार, 28 अप्रैल तक मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम के मैदानों में लू का कहर जारी रहेगा। वहीं पूर्वोत्तर भारत 27 अप्रैल तक गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में मौसम ने कई रंग दिखाए हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब (punjab Mausam), पूर्वी उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत और दक्षिण प्रायद्वीपीय हिस्सों में गरज के साथ तेज हवाएं चली हैं। इन क्षेत्रों में तेज हवाओं के झौंके भी देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तर-पश्चिम यूपी, उत्तर पंजाब (punjab Mausam update) और तेलंगाना में कहीं-कहीं बारिश के साथ ओलावृष्टि दर्ज की गई है। सिक्किम, असम, मेघालय और त्रिपुरा में भारी बरसात देखने को मिली है। वहीं, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश में लू की स्थिति देखने को मिली है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर रात के तापमान में बढ़ौतर हुई है, जिससे लोगों को दिन में तो गर्मी का कहर झेलना ही पड़ रहा था अब रातों में भी सुकून नहीं मिल पा रहा है।
इन राज्यों में बरसेंगे बादल -
मौसम विभाग (weather update) के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, पूर्वोत्तर भारत, खासकर असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में अति भारी बरसात का सिलसिला 27 अप्रैल तक जारी रहने की संभावना जताई है। इस दौरान वर्षा के साथ तेज आंधी-तूफान, बिजली चमकने और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवाएं चलने की आशंका है।
दिल्ली और यूपी में कैसा रहेगा मौसम का हाल -
देश की राजधानी दिल्ली के मौसम (Delhi weather update) की बात करें तो पिछले एक दो महीने से ही यहां गर्मी कहर ढाह रही है। मौसम विभाग ने राजधानी में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का अनुमान जताया है, और 24 से 25 अप्रैल को लू की स्थिति बन सकती है। रात में हल्की हवा चलने की संभावना है लेकिन इससे गर्मी से कोई राहत नहीं मिलेगी।
पंजाब, हरियाणा (punjab-haryana weather), राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, ओडिशा और झारखंड समेत कई राज्यों में 24 अप्रैल से 28 अप्रैल के बीच तापमान में तेजी से बढ़ौतरी होने से भयंकर गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग ने खासकर बुजुर्ग, बच्चे और बीमार लोगों को सर्तक रहने की सलाह दी है।
दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में भी गरज-चमक के साथ हल्की व मध्यम बारिश की आशंका है। इसके बावजूद हीटवेव और उमस से राहत मिलना मुश्किल है। गुजरात (Gujarat Mausam), महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में भी तापमान में 2 से 5 डिग्री की वृद्धि हो गई है। विदर्भ के चंद्रपुर में देश का सबसे अधिक तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।