IMD Rain Alert : उत्तर प्रदेश, दिल्ली एनसीआर में फिर होगी झमाझम, IMD ने दी खराब मौसम की जानकारी
IMD Weather : बीते दिनों से देश के अलग-अलग शहरों में मानसूनी बरसात ने जोर पकड़ रखा है। कई शहरों में जमकर बारिश के बीच जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिससे वहां का जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में भारत मौसम विभाग की ओर से वेदर अपडेट जारी कर बताया गया है कि आज यानी 7 सितंबर देश के विभिन्न राज्यों में मौसम के क्या मिजाज हैं। इस बीच भारत मौसम विभाग की ओर से कुछ शहरों के लिए अलर्ट भी जारी किया है। ऐसे में इस आर्टिकल में पढ़िए की देश में मौसम की क्या स्थिति है। चलिए जानते हैं कि आज कहां बारिश होगी और कहां पर मौसम सामान्य रहने वाला है।
HR Breaking News (Kal ka mausam) देश के कई राज्यों में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। ऐसे में यहां पर हालात खराब बने हुए है। वर्तमान में बिहार, पंजाब, उत्तर प्रदेश, हिमाचल व उत्तराखंड जैसे क्षेत्रों में बारिश का कहर जारी है। यहां पर एनडीआरएफ की टीमें लगातार बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
इस बीच आज यानी 7 सितंबर को भी भारत मौसम विभाग ने कई शहरों में बारिश होने की संभावना जताई है। साथ ही विभाग की ओर से इस दौरान कई जगहों पर बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, इस दौरान अगर आप भी जानना चाहते हैं कि आपके शहर व राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है तो पढ़े हमारी पूरी खबर।
दिल्ली व एनसीआर में होगी बारिश
वर्तमानम में दिल्ली और एनसीआर (Delhi NCR) में कुछ हिस्सों में बारिश का सिलसिला आज एक बार फिर से शुरू हो चुका है। भारत मौसम विभाग की ओर से लेटेस्ट वेदर अपडेट में बताया गया है कि आज यानी 7 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर में आज यानी रविवार को दोपहर बाद से बारिश होने की संभावना भी जताई गई थी।
इस दौरान विभाग ने इन इलाकों में भारी बारिश होने व आंधी व तूफान होने की संभावने के चलते अलर्ट भी जारी किया है। विभाग का मानना है कि आने वाले समय में भी बारिश का यह दौर चलता रहेगा। इस बीच राहत भरी खबर यह है कि इस दौरान यमुना का जलस्तर कुछ हद तक घटने लगा है। ऐसे में बाढ़ की स्थिति में कुछ सुधार हो सकता है।
क्या उत्तर प्रदेश में फिर होगी बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD rain alert) की ओर से जारी वेदर अपडेट के मुताबिक आज यानी 7 सितंबर को उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में आज बारिश से लोगों को राहत मिल सकती है। वहीं, इस दौरान दिल्ली के निकटवर्ती उत्तर प्रदेश के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इस दौरान उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर, नोएडा, गाजियाबाद, बागपत क्षेत्र में काफी तेज बारिश होने के आसार हैं।
वहीं, कल और परसों यानि 8 व 9 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश (Heavy Rain alert) हो सकती है। इसी के अलावा भारत मौसम विभाग का यह भी पूर्वानुमान है कि 10 सितंबर को भी उत्तर प्रदेश के पूर्वी क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा 11 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्वी व पश्चिमी इलाकों में बारिश की संभावना के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में कैसा रहेगर मौसम का मिजाज
भारत मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी वेदर अपडेट में बिहार के कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, इस बीच यहां के लोगों को भारी बारिश से राहत भी मिलने की संभावना है। इसके अलावा भारत मौसम विभाग ने बिहार में 9 सितंबर को आंधी के साथ तेज बारिश (Barish ka alert) होने की संभावना जारी की है। विभाग ने यहां के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। इसके अलावा 10 सितंबर को दक्षिण बिहार में काफी जबरदस्त बारिश होने की आशंका है। वहीं,11 से 13 सितंबर के लिए भी बिहार के कई जिलों में बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट भी जारी किया गया है।
राजस्थान के लिए अलर्ट जारी
बीते कुछ दिनों से राजस्थान में लगातार बारिश (rain in Rajasthan) का दौर चल रहा है। ऐसे में भारत मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट में एक बार फिर यहां के लिए अलर्ट जारी किया गया है। भारत मौसम विभाग ने यहां पर तेज बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग की ओर से इस दौरान राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, सिरोही में तेज बारिश होने के अनुमान के चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जोधपुर, जैसलमेर, पाली, राजसमंद, उदयपुर में भी आज यानी 7 सितंबर को बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
