IMD rainfall Alert : अगले 24 से 36 घंटे इन राज्यों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
Weather Update : देशभर में मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है। कहीं लू और भीषण गर्मी का कहर है वहीं, कई राज्यों में मानसूनी बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले 24 से 36 घंटों में इन राज्यों में गरज चमक, आंधी तूफान के साथ मूसलाधार बारिश होने की भविष्यवाणी की है। आईये जानते हैं -
HR Breaking News - (IMD rainfall Alert)। मानसून ने इस समय देश के ज्यादातर राज्यों को कवर कर लिया है और यहां अच्छी बारिश भी दर्ज की गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने बारिश को लेकर एक बड़ा अपडेट जारी किया है। आईएमडी ने आज तमिलनाडु, गोवा, केरल और महाराष्ट्र, कर्नाटक के तटीय इलाकों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना जताई है।
इसके अलावा, मौसम विभाग (Weather Update) ने राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, बिहार, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, महाराष्ट्र और कर्नाटक के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने अन्य राज्यों में भी तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है और इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। राजस्थान (Rajasthan Mausam) में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है। वहीं, पंजाब और हरियाणा में लू और बिहार के लिए उमस भरी गर्मी रहने की चेतावनी जारी की है।
20 जून तक यहां होगी बारिश -
मौसम विभाग (IMD Rain Alert) ने लेटेस्ट अपडेट जारी करते हुए बताया है कि तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल, कर्नाटक के तटीय इलाकों में अगले 24 घंटे में अति भारी बारिश होने की आशंका है।
IMD ने केरल और माही में 16 जून के लिए ऐसी ही चेतावनी जारी की है। अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि गोवा में आज और कल मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग ने 17 और 19 जून के लिए गुजरात में भी अति भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मध्य प्रदेश (MP Weather Update) में 20 जून को तेज हवाओं के साथ हल्की व मध्यम बारिश होने की आशंका है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी 18 से 20 जून तक झारखंड में 17 से 18 जून और उड़ीसा में अगले दो दिनों तक जोरदार बारिश होने की भविष्यवाणी की है।
केलर में आंधी तूफान और पानी का कहर -
केरल के मौसम (Kerala Weather Update) की बात करें इस बार मानसून ने पिछले 16 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। साल 2025 में मानसून एक सप्ताह पहले आया है। केरल में मानसून ने 24 को एंट्री की थी। इसके बाद से यहां अति भारी बारिश हुई है कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए हैं। वहीं, कुछ इलाकों में सड़के पानी में डूब चुकी हैं और अनेकों घरों में पानी भर गया है।
तेज हवाओं के साथ बौछारों ने उत्तरी जिलों के ऊंचे क्षेत्रों में पेड़ों के गिरने और वेट्टुकाडु के तटीय गांव में स्थित घरों को काफी नुकसान पहुंचाया। मौसम विभाग (Aaj ka mausam) ने 14 जून को कहाकि उत्तर-पश्चिम भारत और हिमालय में कई दिनो से चल रही गर्म हवाओं में धीरे धीरे अब सुधार देखने को मिलेगा।
