home page

IMD Update : अगले एक सप्ताह इन राज्यों में होगी बारिश, जान लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

weather update : देश भर के कई इलाकों में मौसम करवट लेता जा रहा है। कहीं बारिश का दौर चला हुआ है तो कहीं बारिश की बौछारें हो रही है। बदलते मौसम के रूख को देखते हुए IMD ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है जिसके माध्यम से पता चला है कि आने वाले 6 से 7 दिन देश के कई राज्यों में भारी बारिश के आसार जताएं जा रहे है। आइए खबर में जानते है कि आने वाले दिनों में कैसा रहने वाला है मौसम।
 | 
IMD Update : अगले एक सप्ताह इन राज्यों में होगी बारिश, जान लें मौसम विभाग का लेटेस्ट अपडेट

HR Breaking News : (aaj ka mausam) मार्च महीनें की शुरूआत से ही देश भर के कई इलाकों में बरसात के बादल मंडरा रहे है। मौसम विभाग के मुताबिक देश के कई इलाकों में आगामी छह दिनों तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। खासतौर पर उत्तर भारत के राज्यों जैसे कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में भारी बारिश की संभावना (Possibility of heavy rain) जताई गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के साथ बारिश होने की उम्मीद है, जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज हो सकती है।


मौसम विभाग (IMD latest updates) का कहना है कि मध्य पूर्व के देश इराक में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसका असर भारत के मौसम पर पड़ेगा। इस सर्कुलेशन के प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में 14 मार्च तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना है। इसके अलावा, 12 से 14 मार्च के बीच पंजाब, 13 और 14 मार्च को हरियाणा और 14 मार्च यानी होली के दिन पश्चिमी उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather)में बारिश का अनुमान जताया गया है। इन इलाकों में होने वाली बारिश का प्रभाव दिल्ली के मौसम (Delhi ka mausam) पर भी पड़ सकता है, जिससे वहां का तापमान सामान्य से नीचे गिर सकता है।


इसके अलावा, उत्तर-पूर्वी भारत में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने जानकारी दी है कि असम के मध्य क्षेत्र में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है, जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और सिक्किम में गरज-तड़प के साथ बारिश (mausam ka update) हो सकती है। इसके अलावा, दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी में भी बारिश की संभावना जताई गई है। इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी बिहार के जिलों जैसे किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भी पड़ सकता है।


दक्षिण भारत के मौसम में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग (IMD latest updates) ने जानकारी दी है कि 12 मार्च तक तमिलनाडु, केरल, कराईकल और माहे में बारिश की संभावना है। इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के भीतर कराईकल, तमिलनाडु और केरल के कई हिस्सों में तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हुई है।


देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश और ठंड के इस मौसम में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। विशेष रूप से पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। मौसम विभाग ने लोगों को सावधानी बरतने और बिना जरूरी काम के बाहर निकलने से बचने का सुझाव दिया है।